Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

मां गंगा के 'बेटे' दाखिल करेंगे आज नामांकन, बीजेपी ने भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए झोंकी पूरी ताकत

पीएम मोदी के नामांकन के वक्त 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री समेत 36 VIP मौजूद रह सकते हैं. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी के नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है

मां गंगा के 'बेटे' दाखिल करेंगे आज नामांकन, बीजेपी ने भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए झोंकी पूरी ताकत

वाराणसी में 13 मई को भव्य रोड शो करने के बाद आज PM मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसको लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है. इस दौरान बीजेपी के सभी कद्दावर नेता वाराणसी में मौजूद रहेंगे. PM मोदी का नामांकन बेहद खास माना जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह खुद मां गंगा है. दरअसल PM मोदी कोसांसद बनने के बाद से ही गंगा को अपनी मां जैसा PM मोदी बताते रहे है. 

गंगा सप्तमी का चुना PM मोदी ने दिन

सुत्रों की मानें तो पीएम मोदी 14 मई की सुबह करीब 11.40 पर वो नामांकन करेंगे. गंगा सप्तमी के दिन अगर बात शुभ मुहूर्त की करें तो वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी 13 मई 2024 की शाम 5.20 बजे शुरू होकर 14 मई शाम 6.49 बजे तक रहेगी. इसी बीच PM मोदी अपना नामांकन दाखिल करने वाले है.

मोदी कैबिनेट का लगेगा जमावड़ा

रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी के नामांकन के वक्त 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री समेत 36 VIP मौजूद रह सकते हैं. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी के नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन के साथ पीएम मोदी के नामांकन को पूर्ण कराने की खास तैयारी की है.