प्रधानमंत्री मोदी पहली बार कानपुर में करेंगे रोड शो
कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अब वोटिंग शुरू हो चुकी है. तमाम राजनैतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही है. बीजेपी की ओर से भी तमाम दिग्गज धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ प्रचार अभियान कर रहे हैं. यूपी पर इस बार खास फोकस है, क्योंकि कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है.
कानपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अब वोटिंग शुरू हो चुकी है. तमाम राजनैतिक पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही है. बीजेपी की ओर से भी तमाम दिग्गज धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह ताबड़तोड़ प्रचार अभियान कर रहे हैं. यूपी पर इस बार खास फोकस है, क्योंकि कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है.
यूपी में प्रधानमंत्री भी लगभग हर चरण में प्रचार कर रहे हैं. बात करें अगर कानपुर की तो यहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री कानपुर आ रहे हैं. वैसे तो प्रधानमंत्री शहर में कई चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं. लेकिन इस बार वोटर्स को रिझाने के लिए पहली बार शहर में रोड शो करेंगे. बताया जा रहा है कि इस रोड शो की शुरूआत गुमटी गुरुद्वारे से होगी, जहां प्रधानमंत्री सबसे पहले मत्था टेकेंगे. इस गुरुद्वारे की स्थापना साल 1950 में हुई थी. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार कानपुर और अकबरपुर दोनों लोकसभा सीटों पर प्रचार प्रधानमंत्री करेंगे .