कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाखिल करेंगे नामांकन, कई दिग्गज रहेंगे साथ, जानिए क्या-क्या होने वाला है कल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज रोड शो का आयोजन किया गया और कल नामांकन से पहले सुबह अस्सी घाट पर स्नान और ध्यान भी पीएम लगाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज रोड शो का आयोजन किया गया और कल नामांकन से पहले सुबह अस्सी घाट पर स्नान और ध्यान भी पीएम लगाएंगे. इसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में देश भर के अलग-अलग राज्यों के 12 मुख्यमंत्री, 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री, 36 वीआईपी आ सकते हैं. इस बार पीएम मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी की ओर से पूरी ताकत लगाई जा रही है. सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन के साथ पीएम के नामांकन को पूरा कराने की तैयारी है.
सूत्रों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में कुल 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नयाब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग शामिल होंगे. वहीं केंद्र सरकार के 18 से अधिक मंत्री, यूपी सरकार के लगभग सभी मंत्री और 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे.