Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

चुनाव के बीच सपा नेता रामगोपाल यादव का बिगड़े बोल… राममंदिर दर्शन के सवाल पर बोले 'बेकार है मंदिर, नक्शा ठीक नहीं...'

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. रामगोपाल के बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी सपा के साथ इंडिया गठबंधन पर हमलावर हो गई है.  दरअसल रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को बेकार बताया. 

चुनाव के बीच सपा नेता रामगोपाल यादव का बिगड़े बोल… राममंदिर दर्शन के सवाल पर बोले 'बेकार है मंदिर, नक्शा ठीक नहीं...'

मंगलवार को पूरे देश में चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जारी है. यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच सपा के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. जिस पर बीजेपी सपा पर हमलावर हो चुकी.  रामगोपाल यादव ने कहा कि मंदिर तो बेकार है, ऐसे मंदिंर नहीं बनाए जाते हैं. उनके इस बयान से सियासत गर्म हो गई है 



रामगोपाल यादव ने कहा, 'वो मंदिर तो बेकार का है, मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? मंदिर ऐसे नहीं बनते हैं, पुराने मंदिर देख लीजिए दक्षिण से से लेकर उत्तर तक देख लीजिए.. नक्शा ठीक नहीं बना है उसका.वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया है.' भाजपा ने उनके इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. 

बीजेपी ने साधा निशाना 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हमला करते हुए कहा कि रामगोपाल यादव का बयान हिंदू विरोधी है और उन्होंने रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है. सीएम ने कहा कि  कि रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है. 

वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'कब्रिस्तान बनवाना अच्छा था, मंदिर बेकार है. इनके लिए वो उत्तर प्रदेश अच्छा था.जो मुख्तार अंसारी, अबू सलेम, अतीक अहमद और छोटा शकील के लिए जाना जाता था और आज वो यूपी इनके जमाने में अपराध को सैद्धांतिक स्वीकार्यता मिल गई थी. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कांग्रेस और इंडी गठबंधन ये साफ करे कि अगर उनकी नजर में राम मंदिर बेकार है तो शाहबानो केस की तरह क्या वह अपनी सत्ता आने पर, जो आनी नहीं है वह राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तमन्ना रखते हैं? या कोई कानूनी पेंच निकालकर, जैसे 1949 में राम मंदिर में ताला लगवा वैसे ही ताला लगवाना चाहते हैं.