Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

अमेठी से टिकट घोषणा के इंतजार में बीता पूरा दिन, राहुल गांधी ने लिया ऑनलाइन नामांकन पत्र- सूत्र

यूपी की राजनीति में आज का दिन राजनीतिक गहमागहमी से भरा रहा. जहां बीजेपी ने आज कैसरगंज और रायबरेली से उम्मीदवार उतारे तो वहीं आज अमेठी में कांग्रेस खेमे में भी हलचल काफी तेज रही है. पिछली बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार के बाद गौरीगंज स्थित इस कार्यालय में जहां सन्नाटा पसरा रहता था, वहां आज फिर दिनभर हलचल तेज रही. सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा और मनोज मट्टू के साथ गांधी परिवार से जुड़े वकील केसी कौशिक आज गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जिन्होंने  पार्टी नेताओं के साथ ही गठबंधन के नेताओं के साथ कई चरणों में बैठकें कीं. हर किसी को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. कागजी काम का जिम्मा और चुनाव की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया. लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इन बैठकों और नामांकन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं रिवील की.

अमेठी से टिकट घोषणा के इंतजार में बीता पूरा दिन, राहुल गांधी ने लिया ऑनलाइन नामांकन पत्र- सूत्र

यूपी की राजनीति में आज का दिन राजनीतिक गहमागहमी से भरा रहा. जहां बीजेपी ने आज कैसरगंज और रायबरेली से उम्मीदवार उतारे तो वहीं आज अमेठी में कांग्रेस खेमे में भी हलचल काफी तेज रही है. पिछली बार के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की हार के बाद गौरीगंज स्थित इस कार्यालय में जहां सन्नाटा पसरा रहता था, वहां आज फिर दिनभर हलचल तेज रही. सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा और मनोज मट्टू के साथ गांधी परिवार से जुड़े वकील केसी कौशिक आज गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जिन्होंने  पार्टी नेताओं के साथ ही गठबंधन के नेताओं के साथ कई चरणों में बैठकें कीं. हर किसी को उसकी जिम्मेदारी सौंपी गई. कागजी काम का जिम्मा और चुनाव की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया. लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इन बैठकों और नामांकन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं रिवील की.

ऑनलाइन लिया गया नामांकन पत्र

कांग्रेस के प्रत्याशी और उसके नामांकन पत्र लेने को लेकर दिन भर हलचल रही. कलेक्ट्रेट में भी कांग्रेसियों का जमावड़ा रहा. लेकिन, शाम तक कोई नहीं आया. हालांकि अंतरखाने खबर तेज है कि ऑनलाइन नामांकन पत्र लिया गया है हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वकील केसी कौशिक का कहना है कि नामांकन पत्र खरीदने के लिए चालान जमा करना जरूरी नहीं है.