Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात

आज लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक हुई. बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल हुए.

यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात

आज लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में भाजपा की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक हुई. बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल हुए.

ये भी पढ़े-बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से कम से कम 60 लोगों की मौत 

इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विरोधी साजिश करने में सफल रहे. हम अपनी उपलब्धियों को मुद्दा नहीं बना पाए. साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको किसी भी स्थिति में बैकफुट में आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप लोगों ने ये साबित किया है. वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास की वजह से कहीं न कहीं चोट जरूर पहुंची है लेकिन आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में सफलता हासिल करके दिखाया है.

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस ने जनता को जाति और धर्म में फंसाकर गुमराह किया. अल्पसंख्यक लोगों को नए एजेंडे में फंसाकर उनका वोट लिया. हमारे लिए चुनौती है कि हम उनको बेनकाब करें. हमें सर्वसमाज को लेकर आगे बढ़ना है.

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा आज की भी पार्टी है और भविष्य की पार्टी भी. हमको ये बात समझनी चाहिए कि हमारे कंधों पर जो जिम्मेवारी मौसमी नहीं है. यह जिम्मेवारी सदैव और निरंतर हमारे कंधों पर है. उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार हमको समर्थन दिया है तो इसका मतलब यह है कि उसने एक विशेष कार्य के लिए यह जनादेश दिया है. हम पूरे भारत में राजनीति करते हैं। देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां भाजपा की उपस्थित ना हो.