Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Banda News: बांदा की शहजादी को दुबई में 21 सितंबर को फांसी की सजा, माता-पिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Banda Newsउत्तर प्रदेश के बांदा की शहजादी को दुबई में मौत की सजा सुनाई गई है, जिसे 21 सितंबर 2024 को फांसी दी जाएगी। शहजादी के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को झूठे आरोपों में फंसाया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि इस मामले में हस्तक्षेप किया जाए।

Banda News: बांदा की शहजादी को दुबई में 21 सितंबर को फांसी की सजा, माता-पिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक लड़की को दुबई में मौत की सजा सुनाई गई है। 21 सितंबर 2024 को उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। इस खबर से उसके माता-पिता की हालत अत्यंत खराब हो गई है, और वे लगातार रो रहे हैं। माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी को झूठे आरोपों में फंसाया गया है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे इस मामले में दखल दें।

ये भी पढ़े - योगी आदित्यनाथ का बयान, 'संत कभी सत्ता का गुलाम नहीं होता,' चंदौली में छिड़ा नया सियासी विवाद

कौन हे ये लड़की

इस लड़की का नाम शहजादी है, वह जिले के मटौंध थाना इलाके के गांव गोयरा मुगली की रहने वाली है। इसके पहले वह सामाजिक संस्था रोटी बैंक में कार्यरत थी। जब वह 8 साल की थी, तब खाना बनाते समय गंभीर रूप से जल गई थी, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। शहजादी के माता-पिता के अनुसार, एक शख्स ने फेसबुक पर उसे झांसा दिया कि यदि वह दुबई जाकर इलाज करवाएगी तो उसका चेहरा पहले जैसा हो जाएगा। दुबई जाकर शहजादी ने इस शख्स के कहने पर इलाज करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां पर उसे न केवल इलाज के लिए फंसाया गया बल्कि झूठे आरोपों में सजा भी सुनाई गई।

क्यों मिली फांसी की सजा

शहजादी के पिता सब्बीर खान ने बताया कि उनकी बेटी ने आगरा के रहने वाले उजैर नाम के एक व्यक्ति के झांसे में आकर दुबई का रुख किया था। उजैर ने शहजादी को बताया कि उसकी बुआ और फूफा अबु धाबी में रहते हैं। वहां दंपती के 4 महीने के बेटे की गलत इंजेक्शन के कारण मौत हो गई, जिसका आरोप शहजादी पर लगा दिया गया। सब्बीर खान ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और शहजादी के जबरन साइन करवाए गए। अब शहजादी को फांसी की सजा दी गई है और वह इस समय दुबई की जेल में बंद है।

इस शख्स के कारण दुबई में फंसी

पिता सब्बीर खान के अनुसार, उजैर नाम का व्यक्ति जो पहले शहजादी से संपर्क में था, वास्तव में वह एक मानव तस्कर है। उजैर ने शहजादी को प्रेम जाल में फंसाकर उसे दुबई भेजने का झांसा दिया। शहजादी को दुबई पहुंचने के बाद, उसे स्थानीय निवासी फैज और नादिया को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया गया। फैज और नादिया ने शहजादी को घरेलू नौकर की तरह काम करवाया और उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया। फैज और नादिया के साथ शहजादी की दुर्गति के बावजूद, दुबई की अदालत ने चार महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में शहजादी को दोषी ठहराया है।