Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

UP News: थूक जिहाद पर चलेगा योगी सरकार का 'हंटर', कर ली ये बड़ी तैयारी, आप भी जानें

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार "थूक जिहाद" पर लगाम लगाने के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है। सरकार खाने में थूकने और मिलावट को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।

UP News: थूक जिहाद पर चलेगा योगी सरकार का 'हंटर', कर ली ये बड़ी तैयारी, आप भी जानें

सोशल मीडिया पर सब्जी से लेकर रोटी तक थूकने के कई वीडियो वायरल होते हैं। अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार थूक जिहाद पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द इससे जुड़ा अध्यादेश ला सकती है, जिसके जरिए खाने में थूंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। खाद पदार्थों में थूकने और अपिशिष्ट मामलों को रोकने के लिए राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएम योगी आला-अधिकारियों संग बैठक करेंगे। उम्मीद है इस दौरान थूक जिहाद पर भी चर्चा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- Viral Video: क्या है ये 'दूध जिहाद'? वीडियो देखकर उठेगी कांप उठेगी रूह, पढ़े एक क्लिक में

अध्यादेश लाने की तैयारी में योगी सरकार 

लखनऊ में होने वैाली बैठक में सरकार थूक जिहाद से निपटने के लिए छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024 और यूपी प्रिवेंशन ऑफ़ कॉन्टेमिनेशन इन फूड (Consumer Right to Know) अध्यादेश ला सकती है। इन अध्यादेशों के जरिए थूक जिहाद पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी साथ ही आरोपियों पर भी कई कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है ये अध्यादेश एक-दूसरे से जुड़े हुए है। अगर ये लागू होते हैं तो इसके बाद ग्राहकों को अपने खाने की जानकारी जैसे,खाना कहां बना रहा है,कौन और कैसे बना रहा है। ये जानने का अधिकार मिल जाएगा। कुल मिलाकर योगी सरकार इन अध्यादेशों के माध्यम से लोगों को उनके खाने के बारे में जानने का अधिकार देने पर विचार कर रही है। 

एक्शन में योगी सरकार 

गौरतलब है, बीत महीने यूपी सरकार ने खाने में गंदी चीजों और मिलावट को लेकर सख्त नियम जारी किये थे। जिसके अनुसार, लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए राज्य के सभी होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों पर जांच के साथ वेरिफिकेशन के निर्देश थे। इतना ही नहीं, इस दौरान दुकान में काम करने वाले लोगों का नाम भी डिस्प्ले पर लिखने के आदेश जारी किये गये थे। एक बार सरकार खाने में थूंकने वाले और इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई कर रही है।