Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Uttar Pradesh news: यूपी उपचुनाव, दिल्ली में Bjp की हाई लेवल बैठक... पार्टी को मिल सकती है टिकट

उपचुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई।

Uttar Pradesh news: यूपी उपचुनाव, दिल्ली में Bjp की हाई लेवल बैठक... पार्टी को मिल सकती है टिकट

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी आमने-सामने नजर आ रही हैं। दोनों पार्टियों में बैठकों का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़िए- UP: उत्तर प्रदेश के इस जिले में लड़ती है राम- रावण की सेना, इतने दिनों तक चलता है युद्ध 

इस बीच उपचुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। उत्तर प्रदेश कोर ग्रुप के साथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक में उपचुनाव को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई।

उपचुनाव की 10 सीटों पर चर्चा 

बैठक में उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर विस्तार से चर्चा हुई। मिली जानकारी के अनुसार बिजनौर लोकसभा की मीरापुर सीट रालोद को देने पर विचार किया गया। निषाद पार्टी को मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र की मझवां सीट दी जा सकती है। लेकिन मंझवां सीट को लेकर भाजपा नेतृत्व अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से एक दौर की चर्चा करेगा। सूत्रों के अनुसार भाजपा उपचुनाव में 10 सीटें जीतकर यूपी में लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई करना चाहती है। करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों में से 5 समाजवादी पार्टी के पास थीं, जबकि रालोद-निषाद पार्टी के पास एक-एक सीट है, जबकि भाजपा के पास तीन सीटें हैं।