Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन हैं एडवोकेट डॉ. AP सिंह जो लड़ेंगे 'भोले बाबा' का केस

इस वक्त देशभर में हाथरस मामले की गूंज हैं. हर जगह स्वयंभू संत साकार विश्व हरि भोले बाबा के उस सत्संग का जिक्र हो रहा है.

कौन हैं एडवोकेट डॉ. AP सिंह जो लड़ेंगे 'भोले बाबा' का केस

इस वक्त देशभर में हाथरस मामले की गूंज हैं. हर जगह स्वयंभू संत साकार विश्व हरि भोले बाबा के उस सत्संग का जिक्र हो रहा है. जहां पल भर में चारों ओर लाशें ही लाशें बिछ गईं. जब से घटना हुई तब से बाबा अपने आश्रम में अंडरग्राउंड हो गया. लेकिन अब स्वयंभू संत साकार विश्व हरि भोले बाबा ने एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त किया है और उन्हीं के जरिए अपना पहला बयान जारी किया है.

बाबा ने अपने बयान में कहा है कि वो अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए एपी सिंह को अपना वकील नियुक्त कर रहे हैं. बता दें कि एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं.

एपी सिंह देश के जाने माने वकील हैं. जो निर्भया केस और सीमा हैदर मामले को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और अब अपनी पैंतरेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले एपी सिंह स्वयंभू संत साकार विश्व हरि भोले बाबा का भी केस लड़ेंगे.

यूपी के रहने वाले हैं एपी सिंह
एपी सिंह अपने बड़े केसों और उन्हें डील करने के तरीकों के लिए जाने जाते हैं. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट हैं और डॉक्टरेट की डिग्री भी उनके पास है. 1997 से वो दिल्ली में रहकर सुप्रीम कोर्ट में  वकालत कर रहे हैं.

ये केस रहे सुर्खियों में
अपनी पैंतरेबाजी से सुर्खियों में रहने वाले वकील हैं. फिलहाल वो प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई चार बच्चों की मां सीमा हैदर का चर्चित केस लड़ रहे हैं. इससे पहले वो निर्भया मामले में दोषियों के वकील रहे हैं. एपी सिंह मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. दिल्ली में रहकर वकालत करते हैं. एपी सिंह साल 2012 से सुर्खियों में आए थे. जब उन्होंने निर्भया केस में आरोपियों का केस लड़ा था. ये वक्त था जब देश का कोई भी वकील निर्भया तके गुनहगारों का केस अपने हाथ में नहीं लेना चाहता था. तब उन्होंने इस केस को लड़ा और आरोप सिद्ध होने के बाद भी सज़ा के ऐलान में देरी हुई.

वहीं पाकिस्तान से सरहद पार कर के आई सीमा हैदर का केस भी एपी सिंह ने ही लड़ा था. सीमा हैदर की शादी साल 2016 में पाकिस्तान के गुलाम हैदर से हुई थी, जिसके चार बच्चे भी हैं. लेकिन PUBG के जरिए सीमा को भारत में यूपी के ग्रेटर नोएडा के सचिन से प्यार हुआ और वो गैर कानूनी तरीके से सरहद पार कर आई. सीमा पर उसके पति ने केस भी किया है.