Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ismail Haniya Biography: रिफ्यूजी कैंप में जन्मा, प्रधानमंत्री के पद पर किया काम, फिर कैसे बना ताकतवर हमास संगठन का चीफ

Ismail Haniya Biography: इजराइल ने बुधावर यानि 31 जुलाई को हमास चीफ हानिया को मारकर 7 अक्टूबर का बदला पूरा कर लिया. इसकी पुष्टि खुद हमास ने बयान जारी कर की है. आइए जानतें है हमास चीफ हानिया कौन था.

Ismail Haniya Biography: रिफ्यूजी कैंप में जन्मा, प्रधानमंत्री के पद पर किया काम, फिर कैसे बना ताकतवर हमास संगठन का चीफ
फाइल फोटो

Ismail Haniya Biography: फिलिस्तानी आंतकी संगठन हमास और इजराइल की जंग दिन भर दिन विकराल होती जा रही है. अब खबर आई है कि इजराइल के हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है. जिसकी पुष्टि खुद हमास ने बयान जारी कर दी है. ईरान के IRGC के मुताबिक, तो ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित इस्माइल हानिया के आवास को निशाना बनाकर हमला किया गया. इस हमले में हमास प्रमुख के साथ उनके एक गार्ड की भी मौत हुई है. 

इस्माइल हानिया हमास के चीफ के साथ फिलीस्तान के पॉलिटिकल लीडर के रूप में भी जाना जाता था. इसके ऊपर 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले की साजिश रचने का आरोप भी है. हानिया ने साल 1988 में हमास संगठन ज्वाइन किया था. जिसके बाद साल 2017 में हानिया ने खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के रूप में चैयरमैन का पद संभाला था. हमास में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई शूरा परिषद ने 2021 में उसे दोबारा चार साल के लिए चीफ चुना था. संगठन में उसे चुनौती देने वाला और कोई भी नेता नहीं था, इसलिए वो निर्विरोध चुना गया. 

साल 2006 में बना प्रधानमंत्री

साल 2006 में हानिया को फिलिस्तीनी प्राधिकरण की 10वीं सरकार में पीएम पद के चुना गया. लेकिन वो लंबे समय तक इस पद नहीं रहे सका. इसके एक साल बाद फिलिस्तीनी  नेशनल अथॉरिटी के प्रमुख महमूद अब्बास ने उसे पद से बर्खास्त कर दिया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि गाजा पट्टी पर अल-क़ासम ब्रिगेड ने कब्जा कर लिया था और फतह आंदोलन के नेताओं को निकाल दिया था. 

रिफ्यूजी कैंप में जन्मा, अरबी साहित्य की ली तालीम

हानिया का जन्म साल 1962 में फिलिस्तीन के गाजा पट्टी के एक रिफ्यूजी कैंप में हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस्माइल हानिया की शिक्षा गाजा में संयुक्त राष्ट्र के रिलीफ एंड वर्क एजेंसी से हुई थी. साल 1981 में इस्माइल ने अरबी साहित्य की तालीम हासिल की. 1988 में इस्माइल की गिरफ्तारी इजरायल की ओर से विद्रोह के खिलाफ की गई थी. साल 2006 से 2007 तक इस्माइल हानिया ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी (पीए) के प्रधानमंत्री के तौर पर सेवाएं दी थी.