Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

गर्मी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, राजस्थान और एमपी में गर्मी से लोग परेशान

देश के कुछ राज्यों में लोग सूरज के तीखे तेवर से परेशान हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन अगर किसी ज़िले का पारा इतना पहुंच जाए कि वो देश में सबसे ज़्यादा हो, तो खबर तो बनना लाज़मी है. वहीं मौसम के लिहाज़ से राजस्थान के ‘सुपर हॉट’ रहने वाले बाड़मेर ने एक बार फिर गर्मी को लेकर नया कीर्तिमान बनाया है.

गर्मी ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, राजस्थान और एमपी में गर्मी से लोग परेशान

देश के कुछ राज्यों में लोग सूरज के तीखे तेवर से परेशान हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी कोई नई बात नहीं हैं. लेकिन अगर किसी ज़िले का पारा इतना पहुंच जाए कि वो देश में सबसे ज़्यादा हो, तो खबर तो बनना लाज़मी है. वहीं मौसम के लिहाज़ से राजस्थान के ‘सुपर हॉट’ रहने वाले बाड़मेर ने एक बार फिर गर्मी को लेकर नया कीर्तिमान बनाया है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. IMD ने दोनों राज्यों में 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के 9 और एमपी के 3 शहरों में तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया. राजस्थान का बाड़मेर और एमपी का दमोह देश का सबसे गर्म शहर बताया जा रहा है. 10 और 11 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे लोगों को लू से राहत मिलेगी.

छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में बारिश का अलर्ट

वहीं छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मौसम ने करवट ली है. तीनों राज्यों में बारिश ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है. छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार हैं. तो वहीं झारखंड में 10 मई तक बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में बारिश, गरज और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

दिल्ली- 42 डिग्री 
मध्यप्रदेश- 44.8 डिग्री 
उत्तरप्रदेश- 44.4 डिग्री 
महाराष्ट्र- 43.7 डिग्री  
तेलंगाना- 43.6 डिग्री 
गुजरात- 43.5 डिग्री 
कर्नाटक- 43.1 डिग्री