Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई, नरेंद्र मोदी Vs राहुल गांधी पर आई... सियासी पारा हाई

2024 का चुनाव मोदी Vs राहुल गांधी की लड़ाई में बदलता दिख रहा है। पिछले दो दिन में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर लगातार प्रहार किए औऱ अब तो राहुल गांधी को पीएम मोदी ने नया नाम दे दिया है शहजादा

2024 लोकसभा चुनाव की लड़ाई, नरेंद्र मोदी Vs राहुल गांधी पर आई... सियासी पारा हाई

2024 का चुनाव मोदी Vs राहुल गांधी की लड़ाई में बदलता दिख रहा है। पिछले दो दिन में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर लगातार प्रहार किए औऱ अब तो राहुल गांधी को पीएम मोदी ने नया नाम दे दिया है ‘शहजादा’।

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

देश में चुनावी माहौल है। एक-दूसरे पर नेताओं के हमले तीखे और तेज हो गए हैं। सबसे कड़ी टक्‍कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। जनसभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियां हैं। तो उधर पीएम मोदी भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी किसी चुनावी कैपेन में जाते हैं, तो राहुल गांधी को लगातार घेरते नजर आते हैं। पीएम मोदी राहुल को कभी ‘शहजादा’ तो कभी ‘युवराज’ तो कभी ‘शाही जादूगर’ कहते नजर आते हैं।

पीएम मोदी के राहुल पर 5 बड़े हमले

1. प्रदेश में दो ‘शहजादों’ की जोड़ी घूम रही है – पीएम मोदी
2. ‘शहजादे’ को वायनाड में संकट दिख रहा है – पीएम मोदी
3. कांग्रेस के ‘शाही जादूगर’ एक बार फिर गरीबी हटाओ का दे रहे हैं झांसा – पीएम मोदी
4. राहुल के ‘शक्ति' वाले बयान पर PM का हमला
5. कांग्रेस के ‘युवराज’ को वायनाड से बाहर किया जाए – पीएम मोदी

प्रदेश में दो ‘शहजादों’ की जोड़ी घूम रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जहां सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में दो शहजादों की जोड़ी घूम रही है। उनकी फिल्म शूटिंग चल रही।वह हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं।

'शहजादे’ को वायनाड में संकट दिख रहा है

महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है। जैसे उन्होंने अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड छोड़ेंगे।

कांग्रेस के ‘शाही जादूगर'

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने एक चुनावी सभा का वीडियो क्लिप पोस्ट किया। पीएम ने लिखा, कांग्रेस के ‘शाही जादूगर’ एक बार फिर गरीबी हटाओ का झांसा लेकर सामने आए हैं। जिससे देशवासियों को सावधान रहना है। इस वीडियो में पीएम कह रहे हैं कि कांग्रेस के ‘शाहजादे’ ने घोषणा की है और वो वीडियो देखने वाला है। ये कहते हैं कि एक झटके में देश की गरीबी हटा दूंगा। यह ‘शाही जादूगर’ इतने वर्षों तक कहां छिपा था। 50 साल पहले इनकी दादी ने देश से गरीबी हटाने की घोषणा की थी। 10 साल पहले 2014 तक इन्होंने रिमोट से सरकार चलाई। अब कह रहे हैं कि इनको एक झटके वाला मंत्र मिल गया है। इसी के कारण ये हंसी के पात्र बन जाते हैं। देश इनको गंभीरता से नहीं लेता है।

राहुल के ‘शक्ति' वाले बयान पर PM का हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' वाले बयान पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि वह माताओं और बहनों के लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हैं। जो 'शक्ति' का अवतार थीं। वे भारत में 'शक्ति विनाश' के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? उन्होंने राज्य के लोगों से पूछा कि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन करेंगे जो शक्ति को ‘चुनौती’देना चाहता है?

कांग्रेस के ‘युवराज’ को वायनाड से बाहर किया जाए

तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला था, कहा कि वाम मोर्चा चाहता था कि कांग्रेस के ‘युवराज’ को केरल के वायनाड से बाहर किया जाए। वायनाड लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में राहुल गांधी करते हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टी जोर शोर से चुनावी प्रचार कर रही हैं। वही दूसरी तरफ पीएम मोदी भी चुनाव प्रचार में पीछे नहीं हैं। वो लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और हर चुनाव प्रचार में वो राहुल गांधी को घेरते हैं और जमकर हमला बोलते हैं।