SSC CGL Registration 2024: 17 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक
SSC CGL 2024 भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मन में सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस को लेकर कैंडिडेट्स के मन में हमेशा एक सवाल होता है. सिलेक्शन कैसे होगा, सैलरी कितनी होगी जो कि बिलकुल लाजमी है.
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं या आवदेन करना चाहते तो हम आपको बताएंगे इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है और सैलरी कितनी होगी.
ये भी पढ़े-
पहले सैलरी का हिसाब
इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है. तो ऐसे में सैलरी स्केल भी सभी का अलग-अलग होगा। आप नीचे पे स्केल लेवल को देख सकते हैं.
पे लेवल 4: 25500-81100 रुपये
पे लेवल 5: 29200-92300 रुपये
पे लेवल 6: 35400-112400 रुपये
पे लेवल 7: 44900-142400 रुपये
चयन प्रक्रिया-
जानकारी के अनुसार, अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उपयोगकर्ता विभागों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा. परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत हैं. त्रुटियों का अधिकतम प्रतिशत (न्यूनतम योग्यता मानक) अनारक्षित के लिए 20 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 30 प्रतिशत है.
योग्यता-
पद के आधार पर उम्मीदवार की आयु 18-30 वर्ष, 20 से 30 वर्ष, 18-32 वर्ष या 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि 1 अगस्त, 2024 होगी और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसी तरह, शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकताएं भी पद के अनुसार अलग-अलग हैं. उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं.