2070 करोड़! वाली फिल्म का बनेगा सेकेंड पार्ट, आमिर खान को मिली नई कहानी, जानिए क्या है माजरा?
आमिर खान के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आमिर खान को अपनी 'दंगल -2' के लिए एक कहानी मिल गई है। वह फिर से महावीर फोगाट के रोल में नजर आ सकते हैं। वह कम बजट में बड़ी फिल्म का ऐलान कर सकते हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भले ही अभी फिल्मों से दूरी बना कर रखा है, लेकिन वो किसी न किसी बात को लेकर हर दिन फैंस का दिल जीत रहे हैं। एक्टिंग से संन्यास लेकर अब वह फिल्में प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इन्हीं सब के बीच चर्चाएं हो रही हैं कि आमिर खान ब्लॉकबस्टर 'दंगल' का सेकेंड पार्ट लेकर आने वाले हैं। ऐसी अटकलें तब से लगनी शुरू हो गईं जब से आमिर खान ने रेसलर विनेश फोगाट को उन्होंने वीडियो कॉल कर बधाई दी।
आमिर ने विनेश को किया वीडियो कॉल
जी हां आपको बता दें कि जब से विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारत वापस लौटीं हैं। तब से हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। भले ही वह महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में कुछ ग्राम का फर्क होने के कारण उन्हें फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया। लेकिन उन्हें देख हर भारतीय का सीना चौड़ा हो गया। हर किसी ने उनकी सराहना की। पूरा देश उनकी सपोर्ट में खड़ा है। ऐसे में आमिर खान ने उन्हें शाबासी देते हुए कॉल किया।
वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर विनेश की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह आमिर खान से वीडियो कॉल पर बात करती हुई दिख रही हैं। फोटो में पूर्व रेसलर कृपा शंकर भी उनके पीछे खड़े होकर मु्स्कुरा रहे हैं। अब इस फोटो को वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाने लगे हैं कि आमिर खान को दंगल 2 के लिए शानदार स्टोरी मिल गई है। वे जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इसके साथ ही वे फिल्म में विनेश फोगाट से साथ हुए नाइंसाफी के बारे में हर भारतीय को बेहद बारीकी से बताएंगे।
दंगल फिल्म की खास बातें
आपको बता दें कि बता दें, आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' एक बायोपिक फिल्म है। यह फिल्म पहलवान महावीर फोगट पर और उनकी 4 बेटियों पर आधारित है। महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और आज उनकी बेटियां गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती चैम्पियन हैं। गीता और बबिता फोगट 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिला कुश्ती में भारत के लिए पदक जीत चुकी हैं। फिल्म में आमिर ने महावीर का किरदार निभाया।
रोल के लिए कभी घटाया वजन तो कभी बढ़ाया
निर्देशक नितेश तिवारी इस फिल्म के लिए आमिर खान के कई सारे ट्रान्सफॉर्मेंशन लुक से गुजरना पड़ा था। उन्होंने महावीर के रोल के लिए पहले 28 किलो वजन बढ़ाया फिर यंग महावीर के लिए उन्होंने 20 सप्ताह में 25 किलो वजन कम किया। इस फिल्म में बबीता कुमारी और गीता फोगट की भूमिका के लिए 3000 लड़कियों का ऑडिशन लिया था। आपको बता दें कि यह भारत की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे चीन में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने चीन में 2000 करोड़ से अधिक की कमाई कर पहली भारतीय फिल्म बन गई।
दंगल की कमाई और बजट
दंगल फिल्म की कमाई की बात करें,तो इस फिल्म को मेकर्स ने 70 करोड़ में बनाया था। इस फिल्म ने जारी होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने पूरे भारत में 387.38 करोड़ कमाई कर एक बड़ा स्कोर बनाया था। वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 2070.3 करोड़ थी।