Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

500 की नोट पर महात्मा गांधी की जगह दिखे अनुपम खेर, मचा हड़कंप तो बोले- 'कुछ भी हो सकता है'

 Anupam Kher Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में 500 रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की जगह उनकी तस्वीर नजर आ रही है। उनके वीडियो को देख सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। वहीं खुद अनुपम खेर भी समझ नहीं पा रहे हैं कि माजरा क्या है। 

500 की नोट पर महात्मा गांधी की जगह दिखे अनुपम खेर, मचा हड़कंप तो बोले- 'कुछ भी हो सकता है'

Anupam Kher Reactes on Police Seize Fake 500 Notes: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर रविवार रात को यह जानकर हैरान रह गए कि अहमदाबाद में जब्त किए गए नकली नोटों पर महात्मा गांधी की जगह उनका चेहरा छपा हुआ था। दो लोगों ने इन नोटों का इस्तेमाल करके एक व्यापारी को ठगा और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खबर साझा करते हुए खेर ने कहा कि आज के समय में कुछ भी हो सकता है।

नकली नोटों की तस्वीरें अब वायरल हो गई हैं, जिसमें खेर के चेहरे वाले 500 रुपये के नोटों के ढेर देखे जा सकते हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी जोड़ी ने अहमदाबाद के व्यापारी मेहुल ठक्कर के कर्मचारी भरत जोशी को 1.60 करोड़ रुपये के 2,100 ग्राम सोने के सौदे के तहत 1.30 करोड़ रुपये दिए। उन्होंने जल्द ही 30 लाख रुपये का भुगतान करने का वादा किया, लेकिन जब वे सोना लेकर चले गए तो जोशी को शक हो गया। तभी उन्हें पता चला कि उन लोगों ने उन्हें अनुपम खेर का चेहरा लगे नकली नोटों से भुगतान किया था। बता दें कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही हैं और आरोपी की तलाश कर रही है।

अब अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर खबर की एक क्लिप साझा की और लिखा, "लो जी कर लो बात! 500 रुपये के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो?? कुछ भी हो सकता है!" 

बता दें कि अनुपम खेर के इस वीडियो को देख यूं तो हर कोई हैरान है। मगर कुछ नेटिजन्स इस वीडियो को देखने के बाद अनुपम खेर को खूब ट्रोल किया है। कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें बधाई भी दी है। 
 
इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं अनुपम खेर
काम की बात करें तो अनुपम खेर अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसका निर्देशन कंगना रनौत ने किया है। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। बता दें कि यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी देने से इनकार कर दिया है, क्योंकि कई सिख संगठनों ने शिकायत की है कि फिल्म में समुदाय को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है।फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी की मंजूरी न मिलने के कारण अब इसे रोक दिया गया है। इमरजेंसी की नई रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है।