Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

शाहरुख खान धमकी मामले में 'मास्टरमाइंड वकील' का खुलासा, बेटे आर्यन पर भी साध रखा था निशाना!

SRK Death Threat Case: शाहरुख खान को धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। अब इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी वकील फैजान खान ने अभिनेता को धमकी देने से पहले उनकी सुरक्षा टीम की छानबीन की थी। उसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर भी जानकारियां जुटाई थी।

शाहरुख खान धमकी मामले में 'मास्टरमाइंड वकील' का खुलासा, बेटे आर्यन पर भी साध रखा था निशाना!

SRK Death Threat Case: सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकी के बीच जब शाहरुख खान को धमकी मिली, तो पूरा बॉलीवुड हैरान रह गया था। फिल्म इंडस्ट्री से लगातार मामले सामने आए, जहां पर लोगों ने धमकी मिलने का दावा किया। लेकिन अब शाहरुख खान को धमकी वाले मामले में एक अपडेट सामने आया है। जिसमें उनके बड़े बेटे आर्यन का भी जिक्र है।

शाहरुख खान को क्यों मिली थी धमकी

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी। अब इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी वकील फैजान खान ने अभिनेता को धमकी देने से पहले उनकी सुरक्षा टीम की छानबीन की थी। उसने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर भी जानकारियां जुटाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान को धमकी देने वाले शख्स को रायपुर से गिरफ्तार किया गया था।

जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बांद्रा पुलिस को जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी वकील फैजान खान ने अभिनेता शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां जुटाई थीं। आरोपी ने शाहरुख की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करके कई जानकारियां इकठ्ठा कर ली थी। उसके पास मिले दूसरे मोबाइल की जांच के दौरान इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

सर्च हिस्ट्री से हुए चौंकाने वाले खुलासे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले के आरोपी वकील के मोबाइल से शाहरुख की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री हाथ लगी है। बांद्रा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने इंटरनेट से बांद्रा पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर निकाला था। इसके बाद धमकी भरा कॉल किया। बांद्रा पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने शाहरुख को धमकी देने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया था, वह उसने एक हफ्ते पहले यानी 30 अक्तूबर को खरीदा। इस बारे में आरोपी से जब सवाल किए गए तो कोई संतुष्टीदायक जवाब नहीं मिल सका। 

प्लान बनाकर किया था धमकी का प्लान

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी 7 नवंबर 2024 को दी गई थी। इस सिलसिले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल किया गया था। जानकारी के मुताबिक, जब कॉल ट्रेस किया गया तो फैजान खान के फोन की जानकारी मिली। मुंबई पुलिस ने वकील फैजान को रायपुर से गिरफ्तार किया। मामले में आरोपी वकील फैजान ने सवाल किए जाने पर अपने बचाव में कहा कि घटना से पहले उसका फोन चोरी हो गया था। शाहरुख खान को धमकीभरा कॉल कॉल उसे (फैजान को) झूठे मामले में फंसाने की साजिश का हिस्सा था। आरोपी फैजान ने खुद इसे खरीदा। वो अपना पुराना सिम कार्ड लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। उसने 2 नवंबर को मोबाइल के चोरी होने की शिकायत तो दर्ज करा दी, लेकिन मोबाइल नंबर को बंद नहीं करवाया। पुलिस को शक है कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल को आरोपी ने कहीं छुपाया है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने से पहले आरोपी ने बाकायदा प्लानिंग की।