Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

फिर से रिलीज होने जा रही SRK की ये सुपरहिट फिल्म, आखिर फिल्मों की री-रिलीज के पीछे का क्या है खेल?

वीर जारा से पहले रॉकस्टार,जिंदगी न मिलेगी दोबारा से लेकर जब वी मेट जैसी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। 'ई-टाइम्स' के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये ट्रेंड्स साल 2022 में वापस आया जब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और पीवीआर ने हाथ मिलाया। ये मौका था अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन का।

फिर से रिलीज होने जा रही SRK की ये सुपरहिट फिल्म, आखिर फिल्मों की री-रिलीज के पीछे का क्या है खेल?

15 नवंबर को शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की वीर-जारा दोबारा रिलीज हो रही है। मेकर्स की तरफ से पोस्ट कर लिखा गया कि “लाल अब सबके दिल का हाल है, होने वाला अब कमाल है।” साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर पिक्चर का डायलॉग लिखा, “हर पल यहां जी भर जियो।”, मौजूदा समय में अक्सर फिल्मों को लिमिटेड थियेटर्स में दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड शुरु हुआ है। लेकिन ऐसा है क्यों, चलिए जानते हैं...

बिजनेस का है सारा खेल?

हाल ही अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'लैला मजनू' को थिएटर में दोबारा रिलीज किया गया था। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने एक्चुअल रिलीज टाइम में 3.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। लेकिन हाल में फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में 2.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जिससे पता चलता है कि बिजनेस भी एक बड़ी वजह है।

कैसे शुरु हुआ ये ट्रेंड

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ट्रेड सूरज बड़जात्या की 'हम आपके हैं कौन' से ट्रेंड में आया। फिल्म की30वीं सालगिरह के मौके पर फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था। वहीं, इससे पहले रॉकस्टार,जिंदगी न मिलेगी दोबारा से लेकर जब वी मेट जैसी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। 'ई-टाइम्स' के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये ट्रेंड्स साल 2022 में वापस आया जब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और पीवीआर ने हाथ मिलाया। ये मौका था अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन का। तब वह 11 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीवार, डॉन, अमर अकबर एंथनी समेत कई फिल्में वापस लेकर आए। 17 शहरों में इन फिल्मों की स्क्रिनिंग हुई थी।

देवानंद भी इस लिस्ट में शामिल

फिल्म हैरिटेज ने देवानंद की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भी कुछ ऐसा ही किया। तब 'CID', 'गाइड', 'जॉनी मेरा यार' जैसी फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर लाया गया। वैसे शाहरुख खान की कल हो न हो से पहले कुछ कुछ होता है अपने 25 साल पूरे होने के मौके पर भी री रिलीज की गई थी। सिनेपोलिस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर देवांग संपत ने कहा, 'पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने के पीछे बहुत सारी पुरानी यादें हैं। लोग क्लासिक सिनेमा से जुड़ना चाहता है। वो एन्जॉय कर रहा है थिएटर में इन फिल्मों को देखकर। ये एक पॉजिटिव साइन है कि नई पीढ़ी पॉपुलर फिल्मों को लेकर इतनी एक्साइटेड है।'