Rajasthan By-Election: सचिन पायलट vs किरोड़ीलाल मीणा, क्या कहती है जनता की नब्ज,पढ़ें इस रिपोर्ट में-
राजस्थान के दौसा में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा के प्रभाव ने इस चुनाव को हॉट बना दिया है। जानें दौसा की जनता क्या कहती है, कौन जीतेगा इस चुनाव को?
राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हो रही है। कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए ये इलेक्शन अग्निनपरीक्षा है। कांग्रेस इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसके सामने लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर और सीएम भजनलाल शर्मा के लिए ये चुनाव लिटमस टेस्ट की तरह है,जहां पार्टी में दोनों का सियासी कद इसी के मदद से तय किया जाएगा। बहरहाल, उपचुनाव में खींवसर,झुंझुनूं सीट की चर्चा जोरों पर रही लेकिन दौसा सबसे हॉट सीट बनी हुई है। यहां मुकाबला प्रत्याशियों के बीच नहीं बल्कि सूबे की राजनीति में अपना अलग जनाधार रखने वाले दो नेताओं के बीच है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा की। दौसा से बीजेपी ने पूर्व मंत्री के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने पायलट का करीबी कहे जाने डीसी बैरवा को टिकट सौंपी है। वैसे दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं लेकिन इस सीट पर जनता का क्या कहती हैं वो जानेंगे,भारत रफ्तार की स्पेशल रिपोर्ट में।
ये भी पढ़ें- Rajasthan By-Election Voting Update: 7 सीटों पर तीखा मुकाबला, वोटिंग जारी, यहां जानें सियासी दलों का हाल
दौसा सीट पर ब्राह्मण का दबदबा
दौसा विधानसभा सीट की राजनीति की समझ रखने वाले राजनीतिक पंडित मानते हैं,इस सीट पर गौड़ ब्राह्मण और ब्राह्मण का दबदबा रहता है। इस बार कई मुद्दों को लेकर ये वर्ग नाराज बताया जा रहा है लेकिन जब जनता से बात की गई तो सबकुछ साफ हो गया। स्थानीय ने कहा दौसा देव नगरी है। जहां पर देवों की पूजा होती है, इस सीट पर बीजेपी का लहर है। किरोड़ीलाल मीणा जैसा नेता पूरे राजस्थान में नहीं है। अगर बाबा हमारी जान मांग लें तो हम वो भी दे देंगे। वहीं, अन्य लोगों ने कहा इस सीट पर हमने कई बार कांग्रेस को जिताया है लेकिन आजतक कभी भी जनता के विकास की बात नहीं हुई, वह केवल अपना और परिवार का विकास करते रहे। अब प्रदेश में रामराज्य है तो दौसा में भी रामराज्य आयेगा। जो लोग कह रहे हैं ब्राह्मण नाराज हैं तो ये बस कहने की बाते हैं बल्कि असल में पूरा ब्रह्मण समाज किरोड़ीलाल मीणा के साथ खड़ा हुआ है।
'भजनलाल के नाम पर देंगे वोट'
वहीं, स्थानीय लोगों में किरोड़ीलाल मीणा के साथ भजनलाल शर्मा के प्रति दीवानगी दिखी। जब उनसे पूछा गया, इस बार के चुनावों में आप किस चेहरे पर वोट दे रहे हैं तो उन्होंने कहा सीएम के नाम पर। वह जबसे सत्ता में आये हैं लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हमे 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है, तो इस बार दौसा में जनता का कर्तव्य है बीजेपी को जिताये। ये रामराज्य के लिये है। बहरहाल, सचिन पायलट से लेकर किरोड़ीलाल मीणा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देखना दिलचस्प होगा,दौसा की जनता इस बार सत्ता की चाभी किसे सौंपती है।