Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, बैतूल और सागर में भी रैली

लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आएंगे. यहां प्रधानमंत्री भोपाल में रोड शो और सागर, बैतूल संसदीय सीट के हरदा में रैली को संबोधित करेंगे.  इन सीटों पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे.

24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, बैतूल और सागर में भी रैली

लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश आएंगे. यहां प्रधानमंत्री भोपाल में रोड शो और सागर, बैतूल संसदीय सीट के हरदा में रैली को संबोधित करेंगे.  इन सीटों पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसके अलावा बैतूल संसदीय सीट के हरदा में रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हरदा की दोनों विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा प्रधानमंत्री सागर में रैली कर बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ ही यहां की अनुसूचित जाति के वोटर्स को भी साधेंगे.

दूसरे चरण में बुंदेलखंड की तीन सीटों दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को मतदान है. बुंदेलखंड का राजनीतिक केंद्र सागर को कहा जाता है. इस वजह से ही सागर में रैली कर प्रधानमंत्री जातिगत और क्षेत्रीय दोनों समीकरणों को साधेंगे. BJP ने सागर सीट पर सांसद राजबहादुर सिंह का टिकट काटकर लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस की ओर से गुड्डू राजा बुंदेला को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पीएम मोदी 25 अप्रैल को मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे.

दमोह सीट पर राहुल सिंह लोधी को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. जबकि कांग्रेस ने दमोह में पूर्व विधायक तंवर सिंह लोधी को टिकट दिया है. टीकमगढ़ से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और खजुराहो से वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

चौथी बार सागर आ रहे पीएम

पीएम मोदी लगातार चौथी बार चुनाव के माहौल के बीच सागर आ रहे हैं. पीएम 2014, 2019, 2023 के बाद 2024 में जनसभा करने आ रहे हैं. इसके अलावा 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर की नींव रखने यहां आए थे.