ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने के बाद अखिलेश ने ऐसा क्या कहा कि ताली बजाने लगे विपक्षी सांसद ? देखें इस वीडियो में
दिल्ली, कसभा चुनाव में बुधवार को नए स्पीकर का चयन हो गया. एनडीए प्रत्याशी ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बने। जिसके बाद पीएम मोदी, नेता प्रत्पक्ष राहुल गांधी और सपा सुप्रीमों समेत विपक्ष के नाताओं ने उनके बधाई दी.
लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला बुधवार को एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष चुने गए। एनडीए उम्मीदवार के अध्यक्ष पद पर बने रहने की संभावना है क्योंकि संख्या बल सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में है।
अखिलेश यादव ने स्पीकर ओम बिरला को बधाई देते हुए से कहा, "हम आपके सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि सिर्फ विपक्ष ही नियंत्रण में नहीं रहेगा।" अखिलेश यादव ने कहा, "हमें विश्वास है कि आप बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ेंगे और अध्यक्ष के तौर पर आप हर पक्ष को समान अवसर और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की बड़ी जिम्मेदारी है। आप यहां लोकतंत्र की अदालत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर बैठे हैं।"