Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अमेरिका ने रूस को लेकर किया बड़ा दावा, रुस ने लॉन्च किया एंटी-सैटेलाइट हथियार

हाल ही में रूस ने एक सैटेलाइट लॉन्च किया है, इसे लेकर अब अमेरिका ने बड़ा दावा किया है. अमेरिका का कहना है कि रूस ने एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च किया है, जो एक हथियार के जैसा है.

अमेरिका ने रूस को लेकर किया बड़ा दावा, रुस ने लॉन्च किया एंटी-सैटेलाइट हथियार

हाल ही में रूस ने एक सैटेलाइट लॉन्च किया है, इसे लेकर अब अमेरिका ने बड़ा दावा किया है. अमेरिका का कहना है कि रूस ने एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च किया है, जो एक हथियार के जैसा है. बता दें कि अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, " पृथ्वी की निचली कक्षा में रूस ने एक सैटेलाइट प्रक्षेपित किया, जिसके बारे में अमेरिका का आंकलन है कि यह एक काउंटर स्पेस हथियार हो सकता है." 

अमेरिकी सरकार ने कहा कि, ‘वह रूस के इस सैटेलाइट की निगरानी करेगा. फिलहाल आधिकारिक तौर पर रूस की तरफ से इस सैटेलाइट के लॉन्च को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. 

बता दें कि रूस और अमेरिका के बीच सैन्य ताकत को लेकर तकरार जारी है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि अमेरिका अंतरिक्ष को सैन्य टकराव के क्षेत्र में बदलने की कोशिश कर रहा है. साथ ही उनकी ओर से यह कहा गया कि कई सैन्य विशेषज्ञों ने लंबे समय से चेतावनी दी है कि अंतरिक्ष तेजी से प्रौद्योगिकी पर निर्भर दुनिया में युद्ध की अगली सीमा हो सकता है.