Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

'क्या आप खुद को कोर्ट मानते हैं...सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को आखिर क्यों लगाई फटकार ?

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुयान की बेंच ने कहा कि कोर्ट से इजाजत लिए बिना पेड़ों को काटने की इजाजत देकर एलजी ने गलत किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एलजी की भूमिका को छिपाने की कोशिशों की भी निंदा की.

'क्या आप खुद को कोर्ट मानते हैं...सुप्रीम कोर्ट ने  एलजी को आखिर क्यों लगाई फटकार ?

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुयान की बेंच ने कहा कि कोर्ट से इजाजत लिए बिना पेड़ों को काटने की इजाजत देकर एलजी ने गलत किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एलजी की भूमिका को छिपाने की कोशिशों की भी निंदा की.

ये भी पढ़े-

 सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना को कड़ी फटकार लगाई. दरअसल, एलजी सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का एक मामला कोर्ट में पेंडिंग होने के बावजूद पेड़ों को काटने की इजाजत दे दी थी. कोर्ट इसी बात को लेकर सख्त नाराज दिखा.

बता दें कि दक्षिण दिल्ली के रिज एरिया में 1100 पेड़ काटे जाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर अवमानना कर बताया था कि डीडीए द्वारा सुप्रीम कोर्ट से पेड़ों को काटने की इजाजत मांगी जा रही थी. लेकिन, इसके बाद डीडीए ने बिना कोर्ट की इजाजत के ही पेड़ काट दिए, इसलिए डीडीए के अधिकारियों पर अदालत की अवमानना के तहत कार्रवाई की जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘एलजी ने बिल्कुल भी सोच-विचार नहीं किया. उन्होंने मान लिया कि दिल्ली सरकार के पास ट्री ऑफिसर की शक्तियां हैं. ये बहुत ही दुखद है कि ऐसा हो रहा है. हमें पहले दिन ही बताना चाहिए था कि एलजी ने निर्देश दिए थे.’ बेंच ने वीके सक्सेना से सवाल किया कि क्या वो खुद को कोर्ट समझते हैं? इसके अलावा, बेंच ने ये भी पूछा कि क्या डीडीए के अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि पेड़ों को काटने के लिए सुप्रीम कोर्ट की इजाज़त ज़रूरी है? जस्टिस ओका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एलजी खुद को कोर्ट समझ रहे हैं. क्या कोई अधिकारी एलजी के पास ये बताने गया था कि हमें आगे बढ़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट की अनुमति की जरूरत है?’