Gold-Silver Rate Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, 92 हजार के पार चांदी,जानें गोल्ड का हाल
Gold-Silver Rate Today: वाराणसी में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। सोना 10 ग्राम पर 440 रुपए और चांदी 2500 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है। जाने क्या है वजह और जानिए अपने शहर में सोने और चांदी के आज के भाव।
दो हफ्तों तक स्थिर रहने के बाद सितंबर के तीसरे हफ्ते में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। जहां सोमवार को वाराणसी में गोल्ड के दाम 10 ग्राम प्रति 440 रुपए बढ़े। वहीं, चांदी की कीमत में 2500 रुपए की वृद्धि देखने को मिली। बता दे, गोल्ड-सिल्वर में के दामों में बढ़ोत्तरी टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के चलते बढ़ती रहती है। जहां सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 440 रुपए बढ़कर 75 हजार चालीस रुपए पहुंच गई। वहीं 15 सिंतबर को ये रेट 10 ग्राम के हिसाब से 74600 रुपए था। जबकि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 400 रुपए बढ़कर 68800 रुपए हो गई। बीते दिन ये कीमत 68400 रुपए थी।
ये भी पढ़ें-
18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में बढ़ोत्तरी
सर्राफा बाजार में 18 कैरेट गोल्ड की कीमत में उछाल देखने को मिला है। जहां 16 सितंबर को 56290 रुपए पहुंच गई,जो बीते दिन 55980 रुपए था। सोमवार को कीमतों में 310 की बढ़ोतरी हुई। यहां देखें दूसरे शहरों में सोने की कीमतों का दाम-
शहर 24 कैरेट 22 कैरेट
दिल्ली 75,040 रुपये 68,800 रुपये
मुंबई 74,890 रुपये 68,650 रुपये
चेन्नई 74,890 रुपये 68,650 रुपये
कोलकाता 74,890 रुपये 68,650 रुपये
हैदराबाद 74,890 रुपये 68,650 रुपये
बैंगलोर 74,890 रुपये 68,650 रुपये
भुवनेश्वर 74,890 रुपये 68,650 रुपये
2500 रुपए महंगी हुई चांदी
सोने के अलावा चांदी की कीमतों पर नजर डाले तो इसमें बड़ा उछाल देखा गया। जहां चांदी की कीमतें 92 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच गई हैं। चांदी के दामों में 2500 रुपए की वृद्धि हुई है। बीते दिन की बात करे तों 15 सिंतबर को चांदी का रेट 89500 रुपए किलो था। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है, सितंबर महीने में सोने-चांदी के दामों में काफी तेजी आई है। वहीं उम्मीद है आने वाले दिनों में ये और ज्यादा बढ़ सकती है।