फेकबुक और इंस्टाग्राम हुआ स्लो, लोगों ने X पर आकर निकाली भड़ास, जानिए क्या है स्लो होने का कारण!
सोशल मीडिया मेटा एप्स फेसबुक और इंस्टाग्राम 15 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए हैं। डाउन डिटेक्टर पर काफी यूजर्स ने इन मेटा एप्स को लेकर रिपोर्ट किया। इसमें ज्यादातर की अपनी फीड रिफ्रेश करने में परेशानी हो रही थी। दुनियाभर में कई यूज़र्स अपने अकाउंट का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, और जिन लोगों के अकाउंट उनके डिवाइस पर पहले से लॉग-इन हैं, वो यूज नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। यूजर्स को न ही कोई पोस्ट शो हो रहा है और नही वो इसके फंक्शन यूज कर पा रहे हैं।
सोशल मीडिया मेटा एप्स फेसबुक और इंस्टाग्राम 15 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए हैं। डाउन डिटेक्टर पर काफी यूजर्स ने इन मेटा एप्स को लेकर रिपोर्ट किया। इसमें ज्यादातर की अपनी फीड रिफ्रेश करने में परेशानी हो रही थी। दुनियाभर में कई यूज़र्स अपने अकाउंट का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, और जिन लोगों के अकाउंट उनके डिवाइस पर पहले से लॉग-इन हैं, वो यूज नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें एक ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। यूजर्स को न ही कोई पोस्ट शो हो रहा है और नही वो इसके फंक्शन यूज कर पा रहे हैं।
सर्वर से जुड़ी हो सकती है दिक्कत
मेटा की सर्विस डाउन होने के बाद, इसका मेन सेंटर न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये दिक्कत सर्वर से जुड़ी हो सकती है, जिसे के मुताबिक जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।
X पर आकर लोगों ने की शिकायत
फेसबुक और इंस्टाग्राम स्लो हुए, तो लोग ट्विटर पर आए और वहां पर शिकायतें तक डाली। एक्स पर #facebookdown भी ट्रेंड कर रहा है। अभी तक मेटा की तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है। डाउनडिटेक्टर ने पिछले कुछ घंटों में इंस्टाग्राम और दूसरे मेटा सर्विसेज में दिक्कत का सामना करने की कई रिपोर्ट दर्ज की हैं।