नेहा हत्याकांड पर कर्नाटक में घमासान, हत्या मामले में मुस्लिम समुदाय का बड़ा ऐलान, 'लव जिहाद है नेहा की हत्या का मामला…'
नेहा की हत्या के खिलाफ विरोध जताने के लिए हुबली के मुस्लिम समुदाय ने की आज बंदी। धारवाड़ की अंजुमन-ए-इस्लाम समिति ने सभी व्यापारी नेहा की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए दुकानों को बंद रखा। नेहा की हत्या से छात्र संगठन भी खासे नाराज है कर्नाटक में राज्यव्यापी बंदी लगाई गयी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित कई संगठनों ने नेहा की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए। आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है। बंद का समर्थन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने किया है। नेहा की हत्या का जिक्र पीएम मोदी ने अपनी रैली में भी किया था। जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़्डा नेहा के परिवार से मिल कर राज्य सरकार से केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है।
नेहा की हत्या के खिलाफ विरोध जताने के लिए हुबली के मुस्लिम समुदाय ने की आज बंदी। धारवाड़ की अंजुमन-ए-इस्लाम समिति ने सभी व्यापारी नेहा की आत्मा की शांति की दुआ करते हुए दुकानों को बंद रखा। नेहा की हत्या से छात्र संगठन भी खासे नाराज है कर्नाटक में राज्यव्यापी बंदी लगाई गयी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित कई संगठनों ने नेहा की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए। आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है। बंद का समर्थन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने किया है। नेहा की हत्या का जिक्र पीएम मोदी ने अपनी रैली में भी किया था। जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़्डा नेहा के परिवार से मिल कर राज्य सरकार से केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की है।
क्या था पूरा मामला
नेहा की हत्या आरोपी फैयाज खोंडुनाईक ने 18 अप्रैल को हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज कैंपस में नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह MCA फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। फैयाज उसका पूर्व क्लासमेट था। लोग इसे लव जिहाद का मुद्दा बताकर गुनहगार को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने उसे वारदात के एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। फैयाज के पिता बाबा साहेब सुबानी ने कहा कि फैयाज को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिससे कोई भी भविष्य में ऐसी कोई चीज करने की हिम्मत न करे। मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार से माफी मांगता हूं।
नेहा के पिता का पुलिस पर आरोप
कर्नाटक के हुबली में 23 साल की नेहा हिरेमथ की हत्या पर राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। इस बीच पिता निरंजन हिरेमथ ने कर्नाटक पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही करते हुए केस को "डायवर्ट" करने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी का आरोप हत्या का कारण ‘लव जिहाद’
बीजेपी ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया है। बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर हमला होते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सिर्फ तीन काम हैं। पहला तुष्टीकरण, दूसरा हिन्दुओं से नफरत करना और तीसरा भारत विरोधी शक्तियों से हाथ मिला लेना उनका साथ देना। कर्नाटक के चुनावों में बीजेपी नेहा की हत्या को मुद्दा बना कर कांग्रेस और विपक्ष पर हमलावर है।