बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के सर्कस वाले बयान पर किया पलटवार, कही ये बड़ी बात
राजस्थान से बीजेपी विधायक बालमुंकुद आचार्य ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के सर्कस वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने ने कहा, “वो खुद सर्कल के एक पात्र है.”
देश और प्रदेश में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सर्कस वाले के बयान के बाद से राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक बालमुंकुद आचार्य ने डोटसरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटसरा को खुद सर्कस का पात्र बताया है.
'वे स्वयं सर्कस के पात्र रहे हैं'
विधायक बालमुंकुद ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त कई भ्रष्टाचार हुए, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं हुईं तो उनके सरकार में तत्कालीन मंत्री प्रदेश को 'मर्दों का प्रदेश' कहते थे. उनकी सरकार का एक पैर होटल में होता था. इन्हें क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं था. इसीलिए गोविंद डोटासरा स्वयं सर्कस के पात्र रहे हैं. इन्हें वही दिखाई देता है. यह सनातन की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं.'
गोविंद सिंह डोटसारा ने बीजेपी पर बोला हमला
पीसीसी कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भाजपा सरकार आम जनता के साथ धोखा कर रही है. देश में कांग्रेस ने आपसी प्रेम भाईचारा कायम किया है लेकिन बीजेपी उस भाईचारे को खत्म करने का काम कर रही है. पीएम पर्यटक बनकर विदेश दौरे करते हैं. उसी तरह प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा भी दौरे कर रहे हैं. आम जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है. यह सरकार नहीं, बल्कि सर्कस बनकर रह गई है. पर्ची से सरकार चलाई जा रही है.'