Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

धौलपुर साइबर टीम की बड़ी कामयाबी, गुमशुदा हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए

धौलपुर। साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर की टीम में गुमशुदा हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है। फोन बरामद करने के बाद शनिवार को एसपी ने पीड़ित लोगों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन सुपुर्द किए हैं।

धौलपुर साइबर टीम की बड़ी कामयाबी, गुमशुदा हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए
धौलपुर साइबर टीम की बड़ी कामयाबी, गुमशुदा हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए

धौलपुर। साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में साइबर की टीम में गुमशुदा हुए 60 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है। फोन बरामद करने के बाद शनिवार को एसपी ने पीड़ित लोगों को बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन सुपुर्द किए हैं।

एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि विभिन्न लोगों के 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक गुम हुए 60 मोबाइल को साइबर सेल के कांस्टेबल राहुल की विशेष मॉनिटरिंग के बाद बरामद किया गया है। साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने सभी मोबाइल फोन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के साथ राजस्थान के भरतपुर, करौली और गंगापुर सिटी से बरामद किए हैं।

एसपी ने बताया कि गुमशुदा मोबाइल की शिकायत भारत सरकार के ceir पोर्टल पर दर्ज की गई थी। जिन्हें बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि करीब 10 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल फोन बरामद करने के बाद उनके मालिकों को बुलाया गया। मोबाइल की पहचान करने के बाद एसपी ने सभी मालिकों को उनके मोबाइल फोन वापस लौटा दिए।  एसपी ने बताया कि बाकी गुमशुदा मोबाइल फोन की ट्रेकिंग पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। जिन्हें शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।