Churu news: महिलाए पहुंची ज्वेलरी की दुकान पर... कर दिया बड़ा खेल, जानें क्या है पूरा मामला
13 अक्टूबर को शहर के फारूख लूहार ने अपनी ज्वेलरी की दुकान से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था.
चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए बावरी गैंग की चार महिलाओं को आज यानी रविवार को गिरफ्तार किया है. महिलाओं ने खरीदारी के बहाने आठ नाक के कांटे और एक जोड़ी आर्टिफिशियल कान की बाली पर हाथ साफ किया था.
ये भी पढ़िए-
अक्टूबर को शुरू हआ था खेले
कोतवाली थाना के अधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि 13 अक्टूबर को शहर के फारूख लूहार ने अपनी ज्वेलरी की दुकान से चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. उसकी शहर के मुख्य बाजार मे ज्वेलर्स की दुकान है. बता दें 10 अक्टूबर को उसकी दुकान में चार महिलाएं आई जिन्होंने ज्वेलरी का सामान दिखाने को कहा कुछ देर सामान देखने के बाद उन्होंने कहा पसंद नहीं आने की बात कही. और वहां से चली गई उक्त चारों महिलाओं के जाने के बाद दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तों उक्त चारों महिलाओं ने खरीददारी के बहाने आठ नाक के कांटे और एक जोड़ी आर्टिफिशियल कान की बाली चुरा ली थी.
मुकदमा दर्ज कर बनाई एक टीम
मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने एक टीम का गठन किया जिसने हरियाणा के फतेहाबाद निवासी भतेरी बावरी, लक्ष्मी बावरी, राजबाई बावरी, हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी अनीता चौहान को राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं चोरी हुए सोने के आइटम बरामद कर लिए और चारों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी वारदातों के खुलासे होने की संभावना है
रिपोर्ट कौशल शर्मा