Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Haryana Chunav: CM Bhajanlal ने 6 सीटों पर किया था चुनाव प्रचार, 5 सीटे BJP ने जीती, 792 वोटों के अंतर से छूटी एक सीट!

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 6 विधानसभा सीटों के लिए 7 जगहों पर जनसभा की थी। इसमें समालखा, राई (सोनीपत), इन्द्री, तोशाम, करनाल के जुंडला, और रेवाड़ी के ब्रह्मगढ़ और कुड़ल गांव में जनसभा शामिल है।

Haryana Chunav: CM Bhajanlal ने 6 सीटों पर किया था चुनाव प्रचार, 5 सीटे BJP ने जीती, 792 वोटों के अंतर से छूटी एक सीट!

Haryana Chunav Result 2024: देश के सबसे बड़े सूबे राजस्थान के ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव कैंपेन किए थे। उन्होंने 6 विधानसभा सीटों के लिए 7 जगहों पर जनसभा की थी। इन पर किसे जीत मिल रही है, चलिए जानते हैं...

हरियाणा की इन सीटों पर सीएम भजनलाल ने किया था प्रचार

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 6 विधानसभा सीटों के लिए 7 जगहों पर जनसभा की थी। इसमें समालखा, राई (सोनीपत), इन्द्री, तोशाम, करनाल के जुंडला, और रेवाड़ी के ब्रह्मगढ़ और कुड़ल गांव में जनसभा शामिल है।

जानिए किसे मिली जीत

  • इंद्री विधानसभा- राम कुमार कश्यप ( बीजेपी लीडिंग)
  • समालखा विधानसभा- 19315 वोट से बीजेपी उम्मीदवार मनमोहन भडाना की जीत
  • राई विधानसभा- 4673 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण गहलावत की जीत
  • तोशाम विधानसभा- 14257 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार श्रुति चौधरी की जीत
  • लोहारू विधानसभा- महज 792 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार राजबीर फरटिया की जीत
  • असंध विधानसभा- 2367 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार योगिंदर सिंह राणा की जीत

 ये भी पढ़ें

सीएम भजनलाल ने किया प्रचार, बीजेपी को मिली जीत!

इन 6 सीटों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने जनसभाएं की थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी को मुख्यमंत्री द्वारा प्रचार की गईं 6 में से 5 सीटें मिली हैं। जिसके बाद साबित होता है कि बीजेपी ने भजनलाल शर्मा पर  भरोसा जताकर जीत की अपने पाले में किया है।