Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: 5 दुधारू मवेशियों की अचानक हुई मौत, मचा हड़कंप, जहरीला पदार्थ खिलाने का अंदेशा

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर कौलारी कस्वे में मंगलवार को सुबह के समय घर के बाहर बंधी पांच दुधारू मवेशियों की अचानक देखते ही देखते तबियत बिगड़ गई और सभी पशुओं ने एक साथ दम तोड़ दिया।

This browser does not support the video element.

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर कौलारी कस्वे में मंगलवार को सुबह के समय घर के बाहर बंधी पांच दुधारू मवेशियों की अचानक देखते ही देखते तबियत बिगड़ गई और सभी पशुओं ने एक साथ दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर एकजुट हुए लोगों में घटना को लेकर चर्चा का विषय बना रहा।

अचानक हुई 5 दुधारू मवेशियों की मौत, मचा हड़कंप

घटना के बाद पोस्टमार्टम कार्रवाई को लेकर लोगों ने काफी समय तक यहां हंगामा किया। मुआवजा सहित उचित कार्यवाही की मांग को लेकर लोगों ने रोष जताया। तभी पुलिस की मौजूदगी में समझाइश करते हुए डॉक्टर मुकेश त्यागी की ओर से चिकित्सा टीम के साथ पोस्टमार्टम किया गया है। जानकारी के मुताबिक, फूल सिंह पुत्र रामजीलाल लोधा के घर के बाहर पशु बंधे हुए थे। तभी अचानक सुबह पशुपालक की ओर से सभी पशुओं को भली भांति रोजाना की तरह चारा डाल दिया तभी बताया गया है कि थोड़ी देर बाद चारा खाते ही एक के बाद एक पशु जमीन पर गिरते गए जिनकी मौत हो गई है।

जहरीला पदार्थ खिलाने की संदेह

पशुओं की मौत से पीड़ित का बड़ी तादात में नुकसान हो गया है। पशुओं की मौत को लेकर किसी जहरीला पदार्थ खाने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित पशुपालक सहित अन्य लोगों ने पुलिस थाने पर पहुंचे घटना को लेकर शिकायत दी है तथा आवश्यक कार्रवाई की मांग की। तभी पुलिस की ओर से पशुओं का चिकित्सा टीम से पोस्टमार्टम कराते हुए घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- राहुल शर्मा