अगर आप भी Rashan Card से लेते हैं फ्री गेहूं, तो हो जाइए सावधान ! 1 नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, जानें क्यों ?
पूरे प्रदेश भर में 10 लाख नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो चूकी है। सक्षम लोगों को योजना से बाहर करने के बाद ये नाम जोड़े गए हैं। इन नए नामों की लिस्ट में 1 लाख 70 हजार दिव्यांग, नवविवाहित महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी न करवाने को पड़ सकते हैं लेने के देने। अगर आपने भी अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्द करा लें। इस नए नियम से आपको अक्टूबर माह से राशन नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी नहीं करवाने पर राशन कार्ड से हटाए गए नामों के जगह पर नए नाम जोड़े जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले पात्र लाभार्थियों को अगले महीने यानि अक्टूबर माह का गेहूं नहीं मिलेगा। अगर आप 31 अक्टूबर तक भी ई-केवाईसी नहीं करवाई गई तो आपको नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़िये -
पूरे प्रदेश भर में 10 लाख नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो चूकी है। सक्षम लोगों को योजना से बाहर करने के बाद ये नाम जोड़े गए हैं। इन नए नामों की लिस्ट में 1 लाख 70 हजार दिव्यांग, नवविवाहित महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। भविष्य में सरकार की योजना विधवा महिलाओं, कूड़ा बीनने वालों और घुमंतू परिवारों को भी इस योजना के तहत जोड़ने की है।
ई-केवाईसी कराना जरूरी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन प्राप्त करने के पात्र परिवारों के लिए राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों का पोस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करना आवश्यक है।जिले में अब तक 82.20 प्रतिशत सदस्यों का बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से ई-केवाईसी किया जा चुका है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। जिले में राशन कार्डधारियों की संख्या 7 लाख 32 हजार 317 है। 6 लाख 1 हजार 922 राशन कार्डों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है।
e-KYC की डेडलाइन 30 सितंबर
राशन कार्ड e-KYC के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर के पास अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार कार्ड लिंक करने मात्र से ही आपका e-KYC हो जाएगा। राशन कार्ड e-KYC निःशुल्क है। यदि किसी उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट उपलब्ध नहीं हैं तो उनके लिए आंखों की पुतलियों के माध्यम से आईरिस मशीन द्वारा e-KYC किया जाएगा।
राशन का गेहूं पाने के लिए 30 सितम्बर से पहले हर हाल में अपना केवाईसी करवा लें, नहीं तो अक्टूबर महीने में गेहूं से वंचित रह जाएंगे। अगर 31 अक्टूबर तक भी आपकी e-KYC नहीं करवाई तो आप भी लाभार्थियों के नाम की लिस्ट से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए जाएंगे।