Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Police में 'जासूसी' का खेल, 33 साल की IPS ऑफिस का फोन किया रहा था ट्रेस, जानें कौन हैं ज्येष्ठा मैत्रेयी?

राजस्थान पुलिस में उस हड़कंप मच गया जब भिवाड़ी की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रैस करने की खबर सामने आई। उनकी टीम के ही सात अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। जानिए इस मामले के पीछे का सच।

Rajasthan Police में 'जासूसी' का खेल, 33 साल की IPS ऑफिस का फोन किया रहा था ट्रेस, जानें कौन हैं ज्येष्ठा मैत्रेयी?

अक्सर मां-बाप को आपने कहते सुना होगा किसी बाहरी पर विश्वास नहीं करना चाहिए, लेकिन समाज में कुछ चीजे ऐसी हैं जो हमारी रक्षा के लिए बनी हैं। इन्ही में से एक हैं पुलिस। पुलिस लोगों को अपराध करने पर सजा देती है, लेकिन अगर यही पुलिस अपराध करने लग जाए तो क्या होगा। दरअसल, इन दिनों राजस्थान पुलिस खूब सुर्खियां बंटोर रही है,जहां पुलिस विभाग के कर्मचारी भिवाड़ी एशपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की निगरानी कर रहे थे, इतना ही नहीं उनकी लोकेशन भी ट्रेस की जा रही थी। 

ये भी पढ़ें-

आखिर क्या है पूरा मामला ?

बता दें, ज्येष्ठा मैत्रेयी को राजस्थान कैडर की तेज-तर्रार ऑफिसर्स में गिना जाता है। मौजूदा समय में वह भिवाड़ी की एसपी हैं। बीते कई दिनों से उनकी फोन लोकेशन ट्रेस की जा रही थी, जैसे ही ये बात एसपी को पता लगी उनके पैरों तले जमीन खिसक गए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में की। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच बैठाई गई तो मालूम चला ये कांड करने वाले कोई बाहरी नहीं बल्कि उन्हीं के टीम के हैं। कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के एक सब इंस्पेक्टर सहित सात अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। खास ये बात है ये लोकेशन ट्रेस करने में सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी का नाम सामने आया, जो भिवाड़ी एसपी को रिपोर्ट करता था।  

पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ट्रेस करने के मामले से राजस्थान पुलिस की फजीहत हो गई है। बताया जा रहा है, जब भिवाड़ी एसपी छुट्टी पर होती हैं तो उनका सब इंस्पेक्टर श्रवण जोशी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ उनकी लोकेशन ट्रेस करता था, यहां वह एसपी के आने-जाने की टाइमिंग की निगरानी करता था। इस मामले ने राजस्थान पुलिस की किरकरी दी है। आला-अधिकारियों का कहना है, मामले की जांच की जा रही है,जो भी आरोपी हैं उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 

आखिर कौन है ज्येष्ठा मैत्रेयी ?

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने देश की तेज-तर्रार महिला अधिकारियो में गिना जाता है। जिनका नाम सुनकर अपराधी कांपने लगते हैं। वहीं, ज्येष्ठा बचपन से आईएस अधिकारी बनना चाहती थीं,वह हमेशा क्लास में टॉप करती थीं। उन्होंने 2018 में UPSC परीक्षा पास की थी। उन्होंने सीविल सेवा परीक्षा में 156वीं रैंक हासिल हुई थी। जिसके बाद उनका सेलेक्शन आईपीएस कैडर में हुआ हालांकि इससे पहले वह कई और सरकारी परीक्षा दे चुकी थीं। उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा परीक्षा दे थी, जिस क्रैक कर वह DSP बनी थीं।