Jaipur News: मुहर्रम से पहले बालमुकुंद आचार्य ने दे डाला 'विस्फोटक' बयान, बेगम और बच्चों को लेकर कही ये बात !
पिछले कई सालों से मैं मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो.
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि एक देश, एक कानून जल्दी लागू होना चाहिए. प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो. यहां 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं जिनकी 3 पत्नियां हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें -
'पहले कश्मीर जाते थे तो दुख होता था’
उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से मैं मांग कर रहा हूं कि एक देश एक कानून हो. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था कि क्या आप भारत से आए हो, हमें पीड़ा होती थी. धारा 370 हटने के बाद देश में जो कानून है वही कश्मीर में भी है.
'जनसंख्या वृद्धि बड़ी समस्या’
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि बड़ी समस्या है. इससे अनुपात भी बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक समाज ऐसा है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखता है. सदन में भी ऐसे विधायक हैं जो 3-4 पत्नियां रखते हैं. वहीं एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है. दूसरा वर्ग इस काम में लगा है कि कैसे 4 बेगम और 36 बच्चे हों, ये गलत है. उन्होंने कहा कि सबके लिए समान कानून होना चाहिए.
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है. इसमें कोई भेदभाव है. देश में अब जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए.