भजनलाल सरकार उठाएगी धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कदम, मंत्री जोगाराम पटेल ने दिए संकेत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
राजस्थान सरकार धर्म परिवर्तन विरोधी विधेयक में कई सख्त प्रावधान कर सकती है। मसलन, धर्म परिवर्तन कराने और इसमें मदद करने वालों को जेल और भारी जुर्माना होगा।
धर्म परिवर्तन के खिलाफ राज्य सरकार विधेयक लाएगी। मंत्री जोगाराम पटेल ने अगले विधानसभा सत्र में विधेयक लाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि विधि विभाग धर्म परिवर्तन के खिलाफ विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप देने में जुटा है। उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में धर्म परिवर्तन से जुड़े कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है। अगले विधानसभा सत्र में यह विधेयक पारित हो सकता है।
ये भी पढ़िए-
अगले विधानसभा सत्र में पेश हो सकता है बिल
राजस्थान सरकार धर्म परिवर्तन विरोधी विधेयक में कई सख्त प्रावधान कर सकती है। मसलन, धर्म परिवर्तन कराने और इसमें मदद करने वालों को जेल और भारी जुर्माना होगा। इसमें शामिल संगठनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर 5 साल की कैद और जुर्माने की सिफारिश है।
यूपीए सरकार से नहीं मिल सकी थी मंजूरी
धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2006 और 2008 में दो बार पारित हुआ था। लेकिन तब इसे केंद्र की यूपीए सरकार से मंजूरी नहीं मिल सकी थी। उस धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2008 के कई प्रावधानों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। 2008 के धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में कलेक्टर की मंजूरी के बिना धर्म परिवर्तन पर रोक लगाई गई थी।