Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा दावा, राजस्थान में पहला कमल जोधपुर में खिलेगा !

मीडिया से रूबरू हुए गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में पहला कमल जोधपुर में खिलेगा-शेखावत

क्षमा मांगने वालों को माफ करना क्षत्रियों का इतिहास-शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा दावा, राजस्थान में पहला कमल जोधपुर में खिलेगा !

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और BJP प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि BJP के कार्यक्रमों में जिस तरह लोगों की भीड़ जुट रही है, उससे स्पष्ट है कि एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में BJP की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, अमित शाह और नड्डा ने इस बार जो 400 पार का नारा दिया है, वो जोधपुर से होकर लोकसभा तक जाएगा। शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मीडिया से रूबरू होते हुए शेखावत ने कहा कि जब परिणाम आएंगे, सबसे पहला कमल कहीं खिलेगा, तो वो जोधपुर में खिलेगा और वो भी बहुत बड़े अंतर के साथ.

क्षत्रिय समाज की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय समाज ने सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए अतुलनीय योगदान दिया. जितना योगदान पुरुषों का रहा, वही योगदान महिलाओं का भी रहा है. सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा बनी रहे, इसके लिए उन्होंने सामूहिक रूप से अग्नि की चिताओं में समाना स्वीकार किया. क्षत्रिय समाज अपनी संस्कृति और अपनी मातृशक्ति के लिए अत्यंत संवेदनशील है.

शेखावत ने कहा कि अगर कोई गलती से या जानबूझकर समाज को लेकर कोई बयान देता है तो समाज का नाराज होना जायज है, लेकिन क्षत्रिय समाज जिम्मेदार समाज है और क्षमा मांगने वालों को माफ करने का उसका इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि BJP भी सनातन संस्कृति की विचारधारा को आगे बढ़ाती रही है. इसलिए क्षत्रिय समाज और BJP का नैचुरल अलायंस है, जो बड़े लक्ष्य को लेकर काम करता है.

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट किए जाने को लेकर कहा कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया है, ये बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जैसे शख्स के लिए इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है, लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस की यही मानसिकता रही है.