कल से राजस्थान के रण में भाग लेंगी कंगना, चुनाव को देंगी धार
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत 23 अप्रैल से राजस्थान में चुनाव प्रचार को धार देंगी. कंगना पाली, जोधपुर और बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगी. बीजेपी की ओर से उनके रोड शो का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत 23 अप्रैल से राजस्थान में चुनाव प्रचार को धार देंगी. कंगना पाली, जोधपुर और बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगी. बीजेपी की ओर से उनके रोड शो का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है.
कंगना करेंगी रोड शोकंगना रनौत अन्य राज्यों में भी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और जनसभा करेंगी. 23 और 24 अप्रैल को राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगी. इसके बाद कंगना का दिल्ली में रोड शो का भी कार्यक्रम है. फिलहाल इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है. चुनाव तैयारियों को लेकर कंगना ने दिल्ली में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ भेंट भी की.
पीपी चौधरी के पक्ष में रोड शो
कंगना 23 अप्रैल को पाली संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी पीपी चौधरी के पक्ष में रोड शो करेंगी. इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. पाली में रोड शो शाम चार बजे सुराणा भवन पुराना बस स्टैंड से शुरु होगा जो सवा छह बजे शिवाजी सर्कल में समाप्त होगा.
जोधपुर और बाड़मेर में भी कार्यक्रम
इसी दिन कंगना का जोधपुर में रोड शो है. जोधपुर सीट पर गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी प्रत्याशी हैं. इसके साथ ही 24 अप्रैल को कंगना बाड़मेर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में रोड शो में भाग लेंगी. जोधपुर और बाड़मेर दोनों सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.