Udaipur के बाद टोंक में पैंथर की दहशत, हमले में 6 लोग घायल, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान के टोंक में पैंथर का हमला, तीन ग्रामीण घायल। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर पैंथर ने अचानक हमला बोल दिया। वन विभाग ने कैमरे और पिंजरा लगाकर पैंथर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है।
राजस्थान में तेंदुए की दहशत बरकरार है। पहले उदयपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में आदमखोर तेंदुआ दहशत का पर्याय बना था कि अब दूसरी ओर टोंक में पैंथर ने घात लगाकर हमला बोल दिया, जिससे लोगों में डर का माहौल है। पूरा मामला ठिकरिया कला गांव का है। जहां खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर पैंथर ने हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जैसे ही ये सूचना आला-अधिकारियों को लगी मौके पर देवली एसडीएम और डीएसपी पहुंचे। कुछ देर बाद वन विभाग के अधिकारियों ने भी जांच-पड़ताल की है। ग्रामीणों से बात करने के बाद खेतों में कैमरे से नजर रखी जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से रात में अकेले न निकलने की अपील की गई।
ये भी पढ़ें-
गन्ने के खेत में छुपा था पैंथर
जानकारी के अनुसार, पैंथर गांव के ही गन्ने के खेत में छुपा था। जब अचानक से उसे देखा गया तो ग्रामीणों ने शोर मचाया। इस दौरान उसने हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। पैंथर के हमले से जमना बैरवा, मुकेश गोस्वामी, मैना गोस्वामी, प्रियंका और हेमराज को घायल कर दिया। जमना बैरवा की स्थिति काफी नाजुक है। जिसे देखते हुए टोंक से हाय सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया।
वन विभाग ने लगाया पिंजरा
वहीं, स्थानीयों ने बताया कि खेतों में छुपकर पैंथर ने हमला बोला है। हर रोज की तरह किसान खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से पैंथर आ गया और किसी को भागने का मौका नहीं मिला,हालांकि ग्रामीणों का झुंड आने से वह खेतों में जा घुसा। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने पैंथर का मूमेंट रिकॉर्ड करने के लिए खेतों में कैमरे लगाए है, साथ ही पिंजरा भी लगाया गया है। जबकि खुले घूम रहे पैंथर से स्थानीयों में डर का माहौल है।