Rajasthan By-Election: बातों-बातों में नरेश मीणा पर निशाना साध गए डोटासरा? दे डाली ये बड़ी हिदायत
राजस्थान उपचुनाव में गरमाई सियासत! कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा, बागी नेताओं को भी दी चेतावनी। जानिए क्या कहा डोटासरा ने।
राजस्थान में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को चुनौती देने के बाद एक बार फिर डोटासरा ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने 10 महीने के कार्यकाल का जिक्र करते हुए भजनलाल सरकार को विफल बता डाला। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उपचुनाव में कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर एक्टिव रहने के साथ कहा कि जो भी आलाकमान के निर्देशों का पालन नहीं करेगा उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
'सरकार के मंत्री-विधायक हुए परेशाान'
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार को एक साल का वक्त बीतने वाला है लेकिन अभी तक विकास कार्य नहीं किये गये हैं। 10 महीनों में सरकार ने कोई भी काम नहीं किया है। बीजेपी पूरी तरह से विफल रही है। जनता भी ये देख रही है। प्रदेश में हर वर्ग दुकी है। वहीं, चुनाव से पहले बीजेपी ने जो वादे किये थे, वो तो गुम हो गए हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारर ब्यूरोक्रेसी हावी है। जब मंत्री-विधायक के काम नहीं हो रहे हैं तो आम जनता का क्या होगा। इसका इंतजाम आप खुद लगा सकते हैं। डोटासरा यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि काम केवल उनके हो रहे हैं जिनकी पर्ची दिल्ली से आती है।
बागी नेताओं को डोटासरा की हिदायत
वहीं, उपचुनाव में कांग्रेस का साथ छोड़कर चुनावी मैदान में उतरे बागी प्रत्याशियों पर डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी नेता पार्टी आलाकमान के फैसले से खुश नहीं है। उनकी रिपोर्ट मांगी गई है। जिसपर विचार कर उचित एक्शन लिया जाएगा, साथ ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा। उनके इस बयान को नरेश मीण से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि उन्होंने इस बार में खुलकर कुछ भी नहीं कहा है ये केवल अनुमान है।