Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: बीएपी ने बिगाड़े कांग्रेस-बीजेपी के समीकरण, चौरासी-सलूंबर सीट पर राह मुश्किल, देखें समीकरण

राजस्थान उपचुनाव में चौरासी और सलूंबर सीट पर कांटे की टक्कर। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल। जानिए क्या हैं दोनों सीटों के समीकरण।

Rajasthan By-Election: बीएपी ने बिगाड़े कांग्रेस-बीजेपी के समीकरण, चौरासी-सलूंबर सीट पर  राह मुश्किल, देखें समीकरण

राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का दांव पर लगी है। कई सीटों पर फाइट टाइट है। जबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला दक्षिण राजस्थान में है। जहां समीकरणों को देखते हुए अब चुनाव प्रचार की कमान बीजेपी की ओऱ से खुद मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने हाथों में है। वह 10 महीने में सरकार के विकास कार्यों के साथ जनता के सामने है। उन्हें उम्मीद है कि जनता बीजेपी के पक्ष पर वोट करेगी हालांकि अगर समीकरणों पर नजर डालें तो ये बिल्कुल भी आसा नहीं होगा क्योंकि यहां पड़ने वाली चौरासी और सलूंबर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है। जो कांग्रेस-बीजेपी दोनों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर रहा है। 

ये भी पढ़ें-

चौरासी सीट पर राजकुमार रोत का दबदबा

चौरासी सीट आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां से भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रमुख दो बार विधायक रह चुके हैं। जबकि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रोत ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। 2023 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों को दखें तो राजकुमार रोत ने बीजेपी प्रत्याशी सुशील कटारा को लगभग 60 हजार वोटों से मात दी थी। जो अभी तक किसी भी प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत है। वहीं 2018 में उन्होंने बीटीपी की टिकट पर जीत हासिल की थी। ऐसे में ये सीट जीतना कांग्रेस-बीजेपी के लिए आसान नहीं होने वाला है। बीएपी ने इस उपचुनाव में युवा चेहरे अनिल कटारा को मौका दिया है। जबिक काग्रेस ने महेश रोत तो बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है। 

सलूंबर सीट पर भी तगड़ा मुकाबला

इससे इतर सात सीटों में एक केवल एक सीट सलूंबर में जीन दर्ज करने वाली बीजेपी को यहां पर भी अच्छी टक्कर मिल रही है। बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। जहां बीजेपी ने सहानूभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक की पत्नी शांता देवी को मैदान में उतारा है। तो कांग्रेस ने रेशमा मीणा और बीएपी ने जीतेश कटारा को मैदान में उतारकर मुकाबला और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।