Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: पुलिस ने लिया जबरदस्त एक्शन, बरामद किए 5 लाख 80 हजार कैश!

Dungarpur News: धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव के चलते स्थापित चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत बीती रात राजस्थान - गुजरात की मांडली चेकपोस्ट पर एएसआई धर्मेंद्र सिंह और टीम द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी। 

This browser does not support the video element.

Dungarpur News: राजस्थान के जिले के धम्बोला में पुलिस एक्शन के चलते लाखों की बरामदगी हुई है। डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव के तहत राजस्थान - गुजरात की मांडली चेक पोस्ट पर सीजर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दो लोडिंग टेंपो के चालकों से कुल 5 लाख 80 हजार का कैश जब्त किया है। कैश के संबंध में दोनों चालक को जवाब नहीं दे पाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा

धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव के चलते स्थापित चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत बीती रात राजस्थान - गुजरात की मांडली चेकपोस्ट पर एएसआई धर्मेंद्र सिंह और टीम द्वारा नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान पहले एक लोडिंग टेंपो आया। पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली तो टेंपो में काली थैली में कैश रखा हुआ था। पुलिस ने कैश की गिनती की तो उसमें 3 लाख 85 हजार कैश निकला।

ये भी पढ़ें

जिस पर पुलिस ने टेंपो चालक सीमलवाड़ा निवासी इरफान से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर पुलिस ने कैश को जब्त किया। वही इसके बाद फिर एक टेंपो आया पुलिस ने उसे भी रुकवाया ओर तलाशी ली। तो उसमें से भी पुलिस ने एक लाख 95 हजार का कैश मिला। वहीं कैश के संबंध में चालक इब्राहिम कोई जवाब नहीं दे पाया। जिस पर पुलिस ने कैश को जब्त किया। इधर पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बाइट – रिजवान खान थानाधिकारी धम्बोला

रिपोर्ट-सादिक़ अली