Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में त्योहारी सीजन में पुलिस का बड़ा धमाका, करोड़ों की नकदी और चांदी बरामद, जानें पूरा मामला

कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस टीम जीरो माइल चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी ली जा रही थी।

Rajasthan News: प्रतापगढ़ में त्योहारी सीजन में पुलिस का बड़ा धमाका, करोड़ों की नकदी और चांदी बरामद, जानें पूरा मामला

त्यौहारों के मौसम में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, चाहे वह परिवहन हो, खाद्य पदार्थों की दुकानें हों या कारखाने। इसी कड़ी में प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान 99 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और 5 किलो 360 ग्राम चांदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई जीरो माइल चौराहे पर जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी के दौरान की गई।

इसे भी पढ़िये – 

नाकाबंदी में पकड़ा गया करोड़ों

कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस टीम जीरो माइल चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी ली जा रही थी। एक बस में सवार तीन यात्रियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 99 लाख 87 हजार 380 रुपये की नकदी और 5 किलो 360 ग्राम चांदी बरामद हुई।

नकदी और चांदी किए गए जब्त

पूछताछ में तीनों यात्री नकदी और चांदी से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने नकदी और चांदी जब्त कर ली और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों ने अपने नाम बांसवाड़ा के घाटोल निवासी पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, मोहनलाल बरगोट और खमेरा निवासी गोपाल सिंह राजपूत बताए हैं।

चांदी की कीमत लगभग 4 लाख रुपये

बरामद चांदी की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम और चांदी कहां से लाई जा रही थी और इसका क्या उद्देश्य था। त्योहारों के सीजन में इस तरह की बड़ी बरामदगी कई सवाल खड़े करती है और पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है।