Rajasthan News: कार से निकला करोड़ों का 'खजाना', नजारा देख पुलिस हुई हैरान, पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान पुलिस ने सिरोही में एक कार से सात करोड़ रुपए बरामद किए। दो युवक इस पैसे को गुजरात ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
राजस्थान से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से सात करोड़ रुपए बरामद किये। बताया जा रहा है दो युवक पैसों को राजस्थान से गुजरात ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, शातिरों को पैसों को इतने शातिर ढंग से छुपाया था कि शायद ही कोई पता लग सके। आला-अधिकारियों ने जब नोटों की गिनती की तो चार घंटों तक चली काउंटिंग में पैसे की कीमत सात करोड़ एक लाख रुपए निकली। पकड़े गए सभी नोट 500 रुपए के हैं।
ये भी पढ़ें-
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
जानकारी के अनुसार पूरा मामला जस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना का है। पुलिस ने राजस्थान-गुजरात सीमा से लगने वाली मावल चौकी पर नाकाबंदी की थी, इस दौरान एक कार को रोका गया तो कार सवार दोनों युवक घबरा गए और कार में कुछ न होने की बात कहने लगे। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो कुछ संदिग्ध लग। जब जांच और अच्छे से की गई तो पता लगा ड्राइवर सीट के नीचे तिजोरी बनी है। जब इसे खोला गया तो सभी के होश उड़ गए। कार की सीट के नीचे से नोटों के बंडल निकले।
दिल्ली से गुजरात भेजे रहा थे पैसे
वहीं, कार सवाल युवकों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि कार में मौजूद राशि उन्हें दिल्ली के धौला कुआं क्षेत्र में मिली थी, जिसे उन्हें गुजरात के अहमदाबाद लेकर जाना था,हालांकि वह इस काम में सफल हो पाते पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। वहीं, नोटों की गिनती के लिए मशीन बुलाई गई थी। चार घंटें तक गिनती चली, पुलिस ने कहना है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें और कौन-कौन शामिल हैं इसकी जांच की जा रही है, जो आरोपी होगा उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।