Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Udaipur News: 'आदमखोर' का अंत करेंगे शार्प शूटर , तैयार हो गया प्लान, बस 'शूट एट साइट' का इंतजार

उदयपुर के आसपास के गांवों में आदमखोर तेंदुए के आतंक से लोग डर के साये में जी रहे हैं। एक महीने में 8 लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए हैदराबाद से स्पेशल शूटर बुलाया है और 'शूट एट साइट' का आदेश दिया है।

Udaipur News: 'आदमखोर' का अंत करेंगे शार्प शूटर , तैयार हो गया प्लान, बस 'शूट एट साइट' का इंतजार

उदयपुर से सटे गावों में लोग डर के साये में जी रहे हैं। कोई अकेले घर से बाहर नहीं जाता है। अंधेरा होते घर के चारों ओर ऐसी सुरक्षा की परिंदा भी पर न मार सकें। ये सब किया जा रहा तो केवल आदमखोर तेंदुए से बचने के लिए। बीते एक महीने से तेंदुए के हमले में 8 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं,तेदुएं के अंदर इंसानी खून की ललक इस कदर बढ़ गई है कि पहले घात लगाकर हमला करने वाला अब सीधे ग्रामीणों के घर में घुस रहा है। स्थानीयों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। वन विभाग सेना की मदद से कई दिनों से तेंदुए की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं, लगातार आ रही हमलों की खबर के बाद अब वन विभाग ने शूट एट साइट का आदेश दिया है। 

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद से बुलाए गए स्पेशल शूटर

आदमखोर तेंदुए पकड़ जाने की गांव वाले कामना कर रहे हैं। इसी बीच वन विभाग ने हैदराबाद से जाने-माने शूटर नवाब शाफत अली खान से संपर्क किया है। उन्होंने आला अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से भी घटना की पूरी जानकारी ली। बता दें, शाफत आदमखोर जानवरों के शूट आउट के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इसका अच्छा एक्सपीरिंयस भी है। वह पहले भी कई आदमखोर जानवरों को शूट कर चुके हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए शाफत के साथ 12 शूटर्स की टीम लगी है। 

ग्रामीणों के सामने उठा ले गया लाश

बता दें,आदमखोर तेंदुए के आतंक से गोगुन्दा सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां पर वह लगभग 7 लोगों को निशाना बना चुका है। जिसमें 5 साल की मासूम और 60 साल की वृद्धा तक शामिल है। हैरानी की बात तो ये है कि वृद्धा को तेंदुआ उसके घर से उठा ले गया था। वहीं जैसे ही उसने बच्ची पर हमला किया, ग्रामीण दौड़े  लेकिन बेखौफ तेंदुआ स्थानीयों के सामने बच्ची का लाश अपने साथ ले गया। दूसरी ओर इस मामले पर वन मंत्री संजय शर्मा नजर बनाए हुए हैं। वह पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।