Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: जयपुर से लेकर 17 जिलों में बारिश का दौर, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, जानें अपने शहर का हाल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने रविवार को भरतपुर, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.   

Rajasthan Weather: जयपुर से लेकर  17 जिलों में बारिश का दौर, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी, जानें अपने शहर का हाल

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश का दौर जारी. बारिश की वजह से राजस्थान में मौसम तो सुहाना बना हुआ है. लेकिन कई जिलों में इस की वजह भारी जलभराव हो गया. जिस वजह लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के पूर्वी से लेकर पिश्चम के हिस्सों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश जारी है. बीकानेर जिले से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन और परिसंचरण तंत्र की वजह से 15 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार को राज्य में भरतपुर सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट और भरतपुर, अलवर,टोंक,बारां,कोटा, झालावाड़,करौली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.           

बीते 24 घंटे में दर्ज की गई इतनी बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ के पीपलखूट में 112.0 एम एम दर्ज की गई है. इसके अलावा अलवर के मंडावर में 72.0, भरतपुर के डीग में 89.0, कामां में 79.0, कुम्हेर में 70.0, जुर्रहारा में 68.0, अलवर के खाजुवाला में 65.0, सवाईमाधोपुर में बामनवास में 76.0 एमएम बारिश हुई है.

सात दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक हिरयाणा पर बना परिसंचरण तंत्र अब राजस्थान के पूर्वी-उतरी भाग के ऊपर बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर जिले से ऊपर से गुजर रही है. जिसके चलते राजस्थान के पूर्वी भाग में भारी से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही अगले सात दिनों में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून के सक्रिय रहने संभावना है. जिसके चलते यहां भारी बारिश की हो सकती है.