Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम की लुकाछिपी जारी! बारिश के बाद अब ठंड ने दी दस्तक

राजस्थान में मौसम का खेल जारी है। पिछले हफ्ते बारिश के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों में।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम की लुकाछिपी जारी! बारिश के बाद अब ठंड ने दी दस्तक

राजस्थान में मौसम की लुकाछिपी जारी है। बीते महीने बारिश के बदरा जमकर बरसे तो अब ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। सर्दी की शुरुआत का कारण नया पश्चिमी विक्षोभ है,जिस वजह से मौसम तेजी से करवट ले रहा है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने 15 जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, टोंक,भीलवाड़ा, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौगड़ सहित 15 जिलों में बारिश हो सकती है। 

कैसा है राजस्थान का मौसम 

इससे इतर पिछले चौबीस घंटे की बात करें तो राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की और मीडियम बारिश हुई। कोटा,अजमेर और उदयपुर में हल्की बारिश से मौसम सुहावना रहा हालांकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सबसे ज्यादा तापमान जालौर में 39 डिग्री दर्ज किया गया। 

समय के साथ बढ़ेगी ठंड

आने वाले दिनों में राजस्थान के कई क्षेत्रों में तीन-चार दिन तक बादल छाये रहेंगे। वहीं,कुछ स्थानों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, जोधुपर और उदयपुर संभाग में तीन-चार दिन तक बादलों की आवाजाही रहेगी,जिससे हल्की और मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रह सकता है। साथ ही लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण जयपुर सहित कई जिलों में गुलाबी ठंड का आगमन हो गया है। सुबह गरम तो रातें ठंडी होने लगी हैं। मौसम विभाग का अनुमान है इस बार नवंबर तक ठंड दस्तक दे देगी।