Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: 'रामगढ़ में मुस्लिमों का आतंक हिंदू सेफ नहीं', कांग्रेस पर जनता ने लगाए आरोप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजस्थान की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखा मुकाबला। 'गोकशी', 'भ्रष्टाचार', 'अत्याचार' के आरोपों से सराबोर इस सीट पर जनता किसका पक्ष लेगी? जानिए क्या कह रहे हैं रामगढ़ के लोग।

Rajasthan By-Election: 'रामगढ़ में मुस्लिमों का आतंक हिंदू सेफ नहीं',  कांग्रेस पर जनता ने लगाए आरोप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

राजस्थान की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार थम चुका है। झुंझुनूं सीट से खींवसर तक हॉट सीट हैं। इसी बीच रामगढ़ सीट पर भी राजनीतिक पंडितों की निगाहें टिकी हैं। इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। हरियाणा से सटा ये इलाका अपनी भागौलिक स्थिति को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहता है। कांग्रेस ने दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने हिंदू वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा है। बहरहाल, इस सीट पर कौन जीतेगा ये तो जनता तय करेगी लेकिन रामगढ़ के लोग प्रत्याशियों के बारे में क्या राय रखते हैं। पढ़िए भारत रफ्तार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में-

ये भी पढे़ं-

'रामगढ़ में गुंडागर्दी चरम पर'

स्थानीयों ने कहा, बीते कई सालों से रामगढ़ में कांग्रेस का राज है। यहां पर जुबेर खान और उनकी पत्नी सादिया खान विधारक रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने कभी जनता के हित में काम नहीं किया। हमेशा घूसखोरी, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। मेवाड़ से लगने वाली इस सीट पर गोकशी हमेशा सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। हम लोगों से हजारों वादे किये लगे लेकिन कांग्रेस के राज में गोकशी के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली । लोगों ने दिवंगत विधायक जुबेर खान का कार्यकाल को आतंक बताया। 

'मुस्लिम इलाकों में हिंदू संग आतंक'

स्थानीयों लोगों ने रामगढ़ सीट पर 10 सालों से ज्यादा काबिज खान परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, इस सीट पर केवल मुस्लिमों का विकास हुआ है। पू्र्व विधायक ने जो काम कराए हैं वो मुस्लिम बहुल इलाकों में कराया है। इस बार रामगढ़ में रामराज्य आयेगा। जनता ने अपना मूड बना लिया है। कहा कि आप सोच नहीं सकते अगर किसी गांव में हिंदुओं की संख्या कम हैं तो उनसे पैसे उगाही, मारपीट करना आम बात है। यहां तक लोगों ने सीट पर मुसलमानों का आतंक होने की बात कही। कहा कि सिख धर्म से लेकर हिंदू तक सभी को परेशान किया जाता है। मुस्लिम परिवारों द्वारा कई लोगों की जमीनी पर कब्जा कर लिया गया। प्रशासन से लेकर विधायक के घर तक के चक्कर लगाये लेकिन कभी कुछ नहीं हुआ। यहां पर हिंदू सुरक्षित नहीं है। इसलिए हम अपना विधायक बदलना चाहते हैं। वहीं, कुछ लोगों ने कहा यहां पर सुखवंत सिंह जीतेंगे,कई लोगों ने दावा किया यहां पर बीजेपी एक तरफा चुनाव जीत रही है।