Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

RJS Result 2024: हनुमानगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, आरजेएस परीक्षा में किया टॉप, राधिका की सफलता की कहानी, पढ़िए....

राधिका ने बताया कि उन्होंने 2022 में हनुमानगढ़ टाउन के एनएम लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की और उसके बाद घर पर रहकर ही ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से पढ़ाई की।

RJS Result 2024: हनुमानगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, आरजेएस परीक्षा में किया टॉप, राधिका की सफलता की कहानी, पढ़िए....

राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा रविवार को जारी राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (आरजेएस) के अंतरिम रिजल्ट में कुल 222 अभ्यर्थियों का चुनाव हुआ है, जिसमें टॉप 10 स्थानों पर बेटियों का दबदबा रहा। हनुमानगढ़ की बेटी राधिका बंसल ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (आरजेएस) परीक्षा में टॉप स्थान हासिल कर इतिहास रचा है। रविवार को घोषित हुए परिणामों में, थेड़ी गंगानी गांव की इस बेटी ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। खबर मिलते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। रिश्तेदार, पड़ोसी और कई अधिवक्ता नव-नियुक्त जज राधिका को शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस बार के आरजेएस रिजल्ट की खास बात ये रही कि टॉप दस स्थानों में से नौ पर बेटियों ने कब्जा जमाया है।

इसे भी पढ़िये – 

पहले अटेम्प्ट में हासिल की सफलता

राधिका ने बताया कि उन्होंने 2022 में हनुमानगढ़ टाउन के एनएम लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की और उसके बाद घर पर रहकर ही ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से पढ़ाई की। उन्होंने पहले ही प्रयास में आरजेएस परीक्षा में सफलता हासिल की। महिला शिक्षा पर जोर देते हुए राधिका ने कहा कि सभी को शिक्षा और आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए। परिवार, समाज और देश की तरक्की के लिए कन्या शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत को दिया। साथ ही, उन्होंने अपने चाचा रतनलाल बंसल का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया।

परिवार में पहली जज बनेंगी राधिका

राधिका अपने परिवार में पहली वकील और अब पहली जज बनी हैं। उनके पिता पुरुषोत्तमदास बंसल ईंट-भट्ठा संचालक हैं और माता सरोज देवी गृहिणी हैं। उनके तीन भाई हैं - सबसे बड़े भाई मुकेश बंसल पिता के साथ व्यापार में हैं, गौरव बंसल सीए हैं और सबसे छोटे भाई गोपाल बंसल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

राधिका की स्कूलिंग

राधिका की स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हनुमानगढ़ में ही हुई। इस साल जून में उन्होंने जूनियर लीगल ऑफिसर (जेएलओ) परीक्षा भी पास की और वर्तमान में बीकानेर नगर निगम में जेएलओ के पद पर कार्यरत हैं। उनका मानना है कि अगर कोई विद्यार्थी ईमानदारी और लगन से मेहनत करे तो कहीं भी रहकर सफलता हासिल कर सकता है, खासकर आजकल ऑनलाइन कक्षाओं जैसी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ।

पढ़ाई के अलावा, राधिका को अपने परिवार के साथ समय बिताना, शिल्पकला और खाना बनाना पसंद है। फिल्म देखने का उन्हें कभी शौक नहीं रहा।