Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

कैलादेवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 1 अधेड़ की मौत

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में हाईवे 11बी पर सरमथुरा रोड पर सनोरा गांव के पास बीती देर रात को सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी लोग मुरैना जिले के दुबारा शंकरपुर निवासी थे, जो कैलादेवी करौली माता के दर्शन करने के लिए निकले थे।

This browser does not support the video element.

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में हाईवे 11बी पर सरमथुरा रोड पर सनोरा गांव के पास बीती देर रात को सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी लोग मुरैना जिले के दुबारा शंकरपुर निवासी थे, जो कैलादेवी करौली माता के दर्शन करने के लिए निकले थे।

जानकारी के अनुसार मुरैना मध्यप्रदेश जिले के दुबारा शंकरपुर निवासी बघेली परिवार के दो दर्जन के करीब महिला पुरुष और बच्चे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर करौली कैलादेवी दर्शन करने के लिए निकले थे। जो रात 2 बजे के करीब बाड़ी से निकलने के बाद सनोरा गांव पर अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं। बाकी कुछ लोगों को चोटें आई हैं। घायलों में एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक दिलीप पुत्र गुड्डू बघेल ने बताया कि वह दुबारा शंकरपुर से सभी लोगों को लेकर केलादेवी जा रहा था। इस दौरान सनोरा गांव के पास न जाने कैसे अचानक से ट्रैक्टर-ट्राली ऊंची हो गई हो गई।किसी ने प्रेशर दवा दिया या अपने आप प्रेशर दब गया इनकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में ट्राली ऊंची उठ गई और उसमें सवार ज्यादातर लोग नीचे सड़क पर आ गिरे।

हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की इस दुर्घटना में बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराए गए चार लोगों में से 38 वर्षीय राजवीर पुत्र गोपी बघेल की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल 22 वर्षीय सरिता पुत्री दिलीप और 40 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी दिलीप बघेल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया है। वहीं घायल दिलीप का उपचार बाड़ी अस्पताल में जारी है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

रिपोर्ट: राहुल मेहता