Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Udaipur news: चोरी की ऐसी वारदात का हुआ खुलासा, पुलिस भी हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

छात्र ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था और इसी वजह से उसने चोरी की।

Udaipur news: चोरी की ऐसी वारदात का हुआ खुलासा, पुलिस भी हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के उदयपुर में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र है और एक घर में घुसकर नकदी, जेवरात और चेक समेत कई दस्तावेज चुरा ले गया। आरोपी छात्र जब चेक लेकर बैंक पहुंचा तो पुलिस ने उसे पीछे से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

ये भी पढ़िए-

छात्र ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग के कारण उस पर काफी कर्ज हो गया था और इसी वजह से उसने चोरी की। कुछ दिन पहले उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला इलाके में चोरी की वारदात सामने आई थी। एक परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। इस दौरान चोरों ने दरवाजा काटकर उनके घर के अंदर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक युवक चोरी का चेक लेकर घूम रहा है। एसएचओ हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चेक लेकर बैंक से पैसे निकालने आया है।

आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी बैंक पहुंची और फिर युवक से पूछताछ की। पहले तो आरोपी छात्र पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने उससे अलग-अलग तरीके से पूछताछ की, लेकिन आरोपी छात्र बार-बार अपना बयान बदलता रहा। इंजीनियरिंग का छात्र होने के कारण पहले तो पुलिस को उस पर शक नहीं हुआ, लेकिन जब आरोपी बार-बार अपना बयान बदलता रहा तो पुलिस को शक हुआ। शक होने के बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कर्ज चुकाने के लिए की चोरी आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बेदला निवासी वर्णिक सिंह दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है और उस पर काफी कर्ज था। जिसके चलते वह उदयपुर आया और आस-पास के घरों की रेकी की। आरोपी ने अपने परिजनों से कहा था कि वह पढ़ाई के लिए दिल्ली जा रहा है और परिजनों को शक न हो, इसके लिए वह उदयपुर के सिटी स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ, लेकिन वह राणा परतान रेलवे स्टेशन पर उतर गया।

पहले भी चेक चुरा चुका था

स्टेशन से उतरने के बाद आरोपी किराए की स्कूटी से घर पहुंचा, जहां उसने रेकी की थी। आरोपी छात्र घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा और फिर लाइसेंस सहित नकदी, जेवरात और चेक बुक लेकर फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी उसने पास के ही एक घर का दरवाजा तोड़कर चेक चुराया था और उस चेक के जरिए चार लाख रुपये भी निकाले थे।

पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया

आरोपी छात्र के खिलाफ दोस्त से पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी दादी की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश करने का भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।